Tanushree Dutta slams Trolls: हाल ही में नाना पाटेकर पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता जब एक नवरात्रि ईवेंट में पहुंची तो सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. इसके जवाब में तनुश्री ने कहा कि आप लोग क्यों चाहते हैं कि मैं घर पर उदास बैठी रहूं.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. एक्टर नाना पाटेकर पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता को जितना समर्थन मिल रहा है उतने ही लोग उनको गलत भी ठहरा रहे हैं और भद्दी टिप्पियां कर रहे हैं. इस सप्ताह जब तनुश्री ने डांडिया समारोह में हिस्सा लिया तो उनके द्वारा शेयर की गई फोटो पर लोगों ने उनपर खूब छींटाकशी की. जिसके जवाब में तनुश्री ने कहा कि ‘आप लोग मुझसे घर के भीतर उदास बैठे रहने की उम्मीद क्यों करते हैं.
हाल ही में तनुश्री ने डांडिया समारोह में पहुंच कर अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- नवरात्रि से पहले मेरे घर के नजदीक नवरात्रि उत्सव.उनकी इस तस्वीर के नीचे लोगों ने भद्दे कमेंट किए- किसा ने कहा मिल गई पब्लिसिटी अब खुश हो तुम, किसी और ने लिखा कि पुलिस की मदद से ज्यादा आपको मीडिया फुटेज की जरूरत है. कुछ यूजर्स ने उन्हें कमेंट में गालियां तक दीं. इस सब के बाद तनुश्री ने ट्रोल्स को खुल कर जवाब दिया है.
खबरों के अनुसार तनुश्री ने कहा है कि जो लोग मेरे नवरात्र के कार्यक्रम में जाने पर मुझे ट्रोल कर रहे हैं, मैं उनके लिए कुछ कहना चाहती हूं. क्या आप लोग मुझसे या मेरे जैसे अन्य लोगों से जो कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं उनसे उम्मीद करते है कि वह घर में ही गुमनाम की तरह रहें. उदास रहे. न तो मैंने पहले कभी ऐसा किया है न ही कभी करूंगी.
https://www.instagram.com/p/Bo-plX1jvC2/