Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tanushree Dutta signs off from Social Media: #MeToo आंदोलन के बीच, तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, हेल्थ स्पा एंजॉय करती आई नजर

Tanushree Dutta signs off from Social Media: #MeToo आंदोलन के बीच, तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, हेल्थ स्पा एंजॉय करती आई नजर

Tanushree Dutta signs off from Social Media: बॉलीवुड में #MeToo आंदोलन शुरु करने के बाद एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अब सोशल मीडिया से दूरी बना ली है. तनुश्री दत्ता कुछ वक्त के लिए खुद को इंटरनेट और फोन से दूर कर पुणे में हेल्थ स्पा एंजॉय कर रही है. हाल ही में तनुश्री दत्ता पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत को मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement
Tanushree Dutta takes a break, signs off from social media
  • October 31, 2018 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने लंबे वक्त बाद नाना पाटेकर द्वारा अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा कर बॉलीवुड में मी टू आंदोलन की शुरूआत की. 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर नाना पाटेकर और फिल्म के निर्माता द्वारा यौन शोषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने और मीडिया को संबोधित करने तक, तनुश्री दत्ता काफी भागदौड़ करती रही. और अब उन्होंने इस भागदौड़ से ब्रेक लेने का फैसला किया है.

तनुश्री दत्ता पुणे के पास एक हेल्थ स्पा में अपना समय बिता रही है जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस ब्रेक में उन्होंने खुद को पूरी तरह से सोशल मीडिया से और फोन से दूर कर लिया है.” नाना पाटेकर के खिलाफ याचिका दर्ज करने के बाद, तनुश्री दत्ता को पबल्किली काफी ट्रॉल किया गया था. हालांकि, तनुश्री दत्ता ने ट्रॉलरों को मुंहतोड़ जवाब दिया और नवरात्रि फंक्शन में भाग लिया.

हाल ही में, तनुश्री दत्ता को उनकी बहन इशिता दत्ता और जीजा वत्सल सेठ को, नवरात्रि और दुर्गा पूजा उत्सव में एक साथ देखा गया था. नाना पाटेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद, तनुश्री दत्ता पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने उनके साथ बलात्कार करने के आरोप लगाया था जिसका तनुश्री दत्ता ने मुंहतोड़ जवाब दिया. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने 2008 में फिल्म के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. जिसके बाद 10 साल बाद तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में #MeToo के तहत अपनी बात कही.

https://www.inkhabar.com/entertainment/metoo-tanushree-dutta-photo-and-video-take-a-look-at-tanushree-duttas-selected-photo-and-video-which-accused-nana-patekar-of-sexually-exploiting

https://www.instagram.com/p/Bpihzl1nxGr/?hl=en&taken-by=tanushreeduttarealofficial

Rakhi Sawant calls Tanushree Dutta Lesbian: राखी सावंत ने तनुश्री पर आरोप लगाते हुए कहा- 10 साल पहले हुआ था मेरा रेप

Rakhi Sawant Hilarious Panty Lock Video: राखी सावंत ने पैंटी पर लगाया ताला और बोला- इज्जत बचाने और रेप से बचने के लिए कमर को लॉक करें लड़कियां

Tags

Advertisement