Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tanushree Dutta Short Film Inspiration: मीटू स्टोरीज पर तनुश्री दत्ता की शॉर्ट फिल्म इंस्पिरेशन महिला दिवस पर होगी रिलीज

Tanushree Dutta Short Film Inspiration: मीटू स्टोरीज पर तनुश्री दत्ता की शॉर्ट फिल्म इंस्पिरेशन महिला दिवस पर होगी रिलीज

Tanushree Dutta Short Film Inspiration: फॉर्मर मिस इंडिया तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड की मीटू स्टोरिज पर एक शॉर्ट फिल्म बनाने का फैसला लिया है. इंस्पीरेशन नाम की इस शॉर्ट फिल्म में तनुश्री दत्ता एक्टिंग करतीं भी नजर आंएगी. इस शार्ट फिल्म से तुनश्री दत्ता 9 साल बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगीं.

Advertisement
Tanushree Dutta Short Film Inspiration
  • February 27, 2019 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मीटू कैंपेन की भारत में अगुवाई करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अब इस विषय पर फिल्म लेकर आ रहीं है. तनुश्री दत्ता इन दिनों न्यू जर्सी में हैं लेकिन मीटू कैंपेन की भारत में सूत्रधार रहीं तनुश्री इस विषय पर अब भी गंभीरता से सोच रहीं हैं. फॉर्मर मिस इंडिया ने बॉलीवुड की मीटू स्टोरिज पर एक शॉर्ट फिल्म बनाने का फैसला लिया है. इंस्पीरेशन नाम की इस शॉर्ट फिल्म में तुनश्री दत्ता एक्टिंग करतीं भी नजर आंएगी. इस शार्ट फिल्म से तुनश्री दत्ता 9 साल बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगीं. फिल्म में तनुश्री को इतना ही रोल नहीं है बल्कि फिल्म की कहानी और डायलॉग्स भी उन्होंने ही लिखे हैं. हॉर्न ओके प्लीज एक्ट्रेस चाहतीं हैं कि इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के इस पक्ष को भी दुनिया के सामने लाना जरुरी है.

तनुश्री दत्ता ने फिल्म में ये दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह बॉलीवुड या अन्य इंडस्ट्रीज में भी न्यूकमर्स लड़कियों को काम के बदले एक्सप्लॉएट किया जाता है. इस फिल्म के रिलीज की तारीख भी तनुश्री दत्ता ने महिला दिवस रखी है. शॉर्ट फिल्म इंस्पिरेशन 8 मार्च 2019 के रिलीज होगी.

तनुश्री दत्ता ने कुछ महीने पहले भारत में मीटू कैंपेन के तहत एक्टर नाना पाटेकर पर फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की सेट पर हैरेस करने का आरोप लगाया था. इसके बाद एक के बाद कई महिलाएं ऐसी आरोपों के साथ सामने आईं थीं. नाना पाटेकर को तुनश्री के आरोपों के बाद फिल्म हाउसफुल 4 से बाहर होना पड़ा था.

Tanushree Dutta MeToo: तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद में बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस ने डेजी शाह को भेजा समन

Nana Patekar Upcoming film: फिल्म वेलकम के सीक्वल से नाना पाटेकर की वापसी, एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के मीटू आरोप के बाद हाउसफुल 4 से बाहर हुए थे दिग्गज एक्टर

https://www.instagram.com/p/BuM-ZvfFkHm/

https://www.instagram.com/p/Bt-oq3hFhd_/

https://www.instagram.com/p/BswJe6AFtVi/

Tags

Advertisement