बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच विवाद ने बॉलीवुड में तहलका मचा रखा है. मीटू कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों पर रवीना टंडन ने भी तनुश्री दत्ता का समर्थन किया है. हालांकि रवीना ने अभी तक नाना पाटेकर पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उन्होंने तनुश्री के इस साहसी कदम की जमकर सराहना की है. रवीना टंडन ने एक बार फिर इस मामले पर नया बयान दिया है. रवीना टंडन ने अपने बयान में इस बार एक्टर्स की पत्नियों और उनकी गर्लफ्रेंड पर निशाना साधा है. वहीं ट्विटर पर रवीना टंडन के इस बयान को लेकर यूजर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी रवीना टंडन को निशाना बना रहे हैं.
दरअसल रवीना टंडन ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है- वर्कप्लेस में उत्पीड़न को क्या परिभाषित करता है? उन्होंने आगे यह भी लिखा है- तथ्य यह है कि इंडस्ट्री की पत्नियां/गर्लफ्रेंडस चुपचाप देखती है जब उनके पति फ्लर्ट करने के बाद एक्ट्रेसस का करियर बर्बाद करता है इसके बाद उन्हें अपने टारगेट के साथ रिप्लेस कर देता है. रवीना टंडन के इस ट्वीट को लेकर लोगों ने अक्षय कुमार और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को निशाना साधना शुरू कर दिया.
कई यूजर्स ने रवीना टंडन के इस ट्वीट को अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना पर निशाना बताया है तो वहीं कुछ यूजर्स ने तो रवीना से ही पूछ लिया है कि क्या आप अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के बारे में बात कर रही हैं. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और अक्षय कुमार के अफेयर की खबरें बॉलीवुड में खूब सुर्खियां बनी हैं. खबर यह भी थी कि अक्षय और ट्विंकल शादी करने वाले थे, लेकिन बाद में अक्षय कुमार ने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली.
नाना पाटेकर विवाद पर नया मोड़, 2008 में तनुश्री दत्ता की कार पर हुए हमले का सामने आया सच
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…