Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तनुश्री दत्ता का सपोर्ट करने वालीं रवीना टंडन ने उठाई स्टार्स की पत्नियों पर उंगली, यूजर्स बोले- कहीं वो ट्विकंल खन्ना-अक्षय कुमार तो नहीं

तनुश्री दत्ता का सपोर्ट करने वालीं रवीना टंडन ने उठाई स्टार्स की पत्नियों पर उंगली, यूजर्स बोले- कहीं वो ट्विकंल खन्ना-अक्षय कुमार तो नहीं

नाना पाटेकर विवाद मामले में तनुश्री दत्ता का सपोर्ट करने वालीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अब ट्विटर पर स्टार्स की पत्नियों पर निशाना साधा है. रवीना टंडन के ट्वीट को लेकर यूजर्स ने ट्विटर पर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
Raveena Tandon strikes targets on star wives, twitterati ask is she talking about Akshay kumar-twinkle khanna
  • October 3, 2018 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच विवाद ने बॉलीवुड में तहलका मचा रखा है. मीटू कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों पर रवीना टंडन ने भी तनुश्री दत्ता का समर्थन किया है. हालांकि रवीना ने अभी तक नाना पाटेकर पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उन्होंने तनुश्री के इस साहसी कदम की जमकर सराहना की है. रवीना टंडन ने एक बार फिर इस मामले पर नया बयान दिया है. रवीना टंडन ने अपने बयान में इस बार एक्टर्स की पत्नियों और उनकी गर्लफ्रेंड पर निशाना साधा है. वहीं ट्विटर पर रवीना टंडन के इस बयान को लेकर यूजर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी रवीना टंडन को निशाना बना रहे हैं.

दरअसल रवीना टंडन ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है- वर्कप्लेस में उत्पीड़न को क्या परिभाषित करता है? उन्होंने आगे यह भी लिखा है- तथ्य यह है कि इंडस्ट्री की पत्नियां/गर्लफ्रेंडस चुपचाप देखती है जब उनके पति फ्लर्ट करने के बाद एक्ट्रेसस का करियर बर्बाद करता है इसके बाद उन्हें अपने टारगेट के साथ रिप्लेस कर देता है. रवीना टंडन के इस ट्वीट को लेकर लोगों ने अक्षय कुमार और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को निशाना साधना शुरू कर दिया. 

कई यूजर्स ने रवीना टंडन के इस ट्वीट को अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना पर निशाना बताया है तो वहीं कुछ यूजर्स ने तो रवीना से ही पूछ लिया है कि क्या आप अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के बारे में बात कर रही हैं. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और अक्षय कुमार के अफेयर की खबरें बॉलीवुड में खूब सुर्खियां बनी हैं. खबर यह भी थी कि अक्षय और ट्विंकल शादी करने वाले थे, लेकिन बाद में अक्षय कुमार ने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली. 

https://twitter.com/jaithanos/status/1046604563187302405

https://twitter.com/hatefakeahos/status/1045923718076289024

https://twitter.com/Closed0Chapter/status/1046088444706004992

तनुश्री-नाना विवाद: तनुश्री दत्ता की बिग बॉस जाने की खबरों पर राज ठाकरे की पार्टी MNS का आक्रमक रुख, दी सेट तोड़ने की धमकी

नाना पाटेकर विवाद पर नया मोड़, 2008 में तनुश्री दत्ता की कार पर हुए हमले का सामने आया सच

 

Tags

Advertisement