Tanushree Dutta Nana Patekar MeToo Controversy: यौन उत्पीड़न मामले में नाना पाटेकर को मिली क्लीन चिट के खिलाफ तनुश्री दत्ता ने मुंबई अदालत में दायर की विरोध याचिका

Tanushree Dutta Nana Patekar MeToo Controversy: साल 2008 में आई फिल्म हॉर्न ओके के सेट पर हुए वाकए को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद मामले पर कई सुनवाई हुई और नाना को 13 जून को कोई सबूत ना मिल पाने के कारण कोर्ट से क्लीन चिट दे दी गई थी. वहीं अब इस मामले में तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर मुंबई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस बार तनुश्री दत्ता ने यौन उत्पीड़न मामले में नाना पाटेकर को मिली क्लीन चिट के खिलाफ मुंबई अदालत में विरोध याचिका दायर की है.

Advertisement
Tanushree Dutta Nana Patekar MeToo Controversy: यौन उत्पीड़न मामले में नाना पाटेकर को मिली क्लीन चिट के खिलाफ तनुश्री दत्ता ने मुंबई अदालत में दायर की विरोध याचिका

Aanchal Pandey

  • July 8, 2019 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आपको याद ही होगा कुछ समय पहले बी टाउन में मीटू मूवमेंट को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इसी दौरान कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बी टाउन के नायकों पर मीटू का जोरदार वार भी किया था. इसी के कुछ समय बाद एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने भी एक्टर नाना पाटेकर पर साल 2008 में आई फिल्म हॉर्न ओके के सेट पर हुए वाकए को लेकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद मामले पर कईं सुनवाई हुई और नाना को 13 जून 2019 को कोई सबूत न मिल पाने के चलते कोर्ट से क्लीन चिट दे दी गई थी, जिसके बाद ऐसा लगता है कि तनुश्री दत्ता को ये बात कुछ हजम नही हुई.

जी हां, तनुश्री दत्ता ने इस मामले को लेकर एक फिर मुंबई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस बार तनुश्री दत्ता ने यौन उत्पीड़न मामले में नाना पाटेकर को मिली क्लीन चिट के खिलाफ मुंबई अदालत में विरोध याचिका दायर की है. दरअसल, तनुश्री दत्ता ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन द्वारा दायर इस बी-समरी रिपोर्ट का विरोध किया है और यहां अंधेरी में रेलवे मोबाईल कोर्ट में उनकी तरफ से वकील नितिन सतपुते हाजिर हुए हैं.

https://www.instagram.com/p/BzlsuKVlCRo/?utm_source=ig_embed

वहीं सतपुते ने रविवार को इस मामले पर बात करते हुए बताया कि अदालत ने बी-समरी रिपोर्ट के खिलाफ एक याचिका दायर करने का समय दे दिया है. इसके अलावा तनुश्री की लीगल टीम वहां मौजूद थी, लेकिन सुनवाई के दौरान ओशिवारा पुलिस स्टेशन का एक भी अफसर कोर्ट रूम में मौजूद नहीं था. वहीं इस पूरे मामले को 7 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

https://www.instagram.com/p/BylsYuflXzv/

https://www.instagram.com/p/ByTkY1lFqei/

https://www.instagram.com/p/ByREvetFi3r/

वहीं इससे पहले मुंबई पुलिस के प्रवक्ता पुलिस उपायुक्त मंजुनाथ शिंगे ने जून में इस मामले पर बात करते हुए बताया था कि जी हां, हमने अदालत के सामने बी-समरी रिपोर्ट दायर की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में पर्याप्त सबूतों का न मिल पाने के चलते पुलिस ने इस केस को बंद कर दिया था, क्योंकि बिना सबूतों के वे इस मामले में आगे की जांच जारी नहीं कर सकते थे. वहीं सतपुते ने कहा कि वे इस मामले में पुलिस के फैसले को चुनौती देंगे.

https://www.instagram.com/p/BzXSAsAgLPy/

https://www.instagram.com/p/BwI-cG6hwJE/

https://www.instagram.com/p/BwI-ZJhBZo8/

https://www.instagram.com/p/BuggtxuBhbd/

Arjun Kapoor Emotional Note For Rishi Kapoor: अर्जुन कपूर ने कैंसर से लड़ रहे ऋषि कपूर के लिए लिखा इमोशनल नोट, पढ़कर आपका भी पिघल जाएगा दिल

Akshay Kumar Character Mission Mangal: सोनाक्षी सिन्हा और विद्या बालन के साथ फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार निभाएंगे ये किरदार

Tags

Advertisement