बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मीटू कैंपेन के तहत तनुश्री दत्ता की ओर से नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन शोषण के आरोप के बाद बॉलीवुड में कोहराम मच गया है. इस बीच तनुश्री दत्ता ने मुंबई के अंधेरी में ओशिवरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर नाना पाटेकर के खिलाफ अपना बयान दर्ज करवाया है. तनुश्री दत्ता ने बुधवार शाम नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अपना बयान दर्ज करवाया है. खबर यह भी है कि तनुश्री दत्ता ने अपनी शिकायत में नाना पाटेकर के साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का नाम भी दर्ज करवाया है.
तनुश्री दत्ता का आरोप है कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी. तनुश्री के अनुसार उन्हें ‘हॉर्न ओके प्लीज’ का एक आइटम नंबर शूट करना था और गाने में नाना पाटेकर भी थे. तनुश्री ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि आइटम सॉन्ग शूट के दौरान अभिनेता नाना ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी.
इतना ही नहीं तनुश्री का यह भी कहना है कि इसका उन्होंने विरोध भी किया था और नाना के साथ इंटीमेट सीन शूट करने से मना कर दिया था. जिसके बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि उनकी गाड़ी पर भी हमला किया गया. वहीं दूसरी ओर तनुश्री दत्ता के इन आरोपों को नाना पाटेकर शुरू से ही गलत बताते आए हैं. नाना का कहना है कि यह सभी आरोप गलत हैं, यहां तक कि नाना ने तनुश्री को कोर्ट तक खींचकर ले जाने की भी बात कही थी. अब देखना यह है कि क्या तनुश्री के बयान दर्ज करवाने के बाद पुलिस नाना पाटेकर को गिरफ्तार करती है या नहीं…
आलोक नाथ मीटू: संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ इंडिया के सबसे बड़े ठरकी निकले, अब नवनीत निशान का खुलासा
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…