बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड तनुश्री दत्ता ने 10 साल पहले अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर एक बार फिर से इंटरव्यू में बताया क्या हुआ था. मामला तनुश्री की फिल्म हॉर्न ओके प्लीज से जुड़ा है फिल्म में तनुश्री दत्ता का एक आइटम सॉन्ग थी जिसमें लीड रोल नाना पाटेकर निभा रहे थे.
उस समय तनुक्षी दत्ता शिकायत की नाना पाटेकर मेरे साथ बदतमीजी की थी, जिसके बाद मामले को दबाते हुए तनुश्री दत्ता को अनप्रफेशनल करार दिया गया था. इसके बाद तनुश्री का करियर नहीं चला और वह बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. अब तनुश्री सालों बाद अमेरिका से लौटी हैं और #Meoo के तहत अपने साथ होने वाली घटना को सबसे सामने रखा है.
बता दें कि, तनुश्री के अपने साथ होने वाली बदसलूखी के बाद बॉलीवुड के कई स्टार उनके समर्थन में सामने आये हैं. अब इस मुद्दे पर उनकी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी सामने आईं हैं. इशिता ने बताया कि तनुश्री की परेशानी को देखने के बाद क्या हालत थी. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान इशिता दत्ता ने बताया कि, 10 साल पहले जो भी हुआ था, वह गलत था. इशिता ने बताया कि इस घटना से उनका परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ था. इस समय इशिता कॉलेज से पासआउट हुई थी.
इंटरव्यू के दौरान इशिता ने बताया कि, इस घटना के बाद तनुश्री दत्ता की कार को ङरे लिया गया था और लोग इसके शीशे तक तोड़ने पर उतारू थे. मैनें वो वीडियो स्क्रिन पर देखा था और उसके बारे में सोचकर मैं आज भी घबरा जाती हूं. वहीं इशिता ने आगे कहा कि, जो भी हुआ गलत हुआ ऐसा किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के साथ नहीं होना चाहिए.
आज हम भले ही जिंदगी में आगे बढ गए हों लेकिन उस समय की यादें मन से जाती नहीं है. वहीं इशिता ने भी कहा कि तनुश्री दत्ता जो भी कर रही हैं, वो इसलिए कि वह दूसरों के लिए मिसाल बना सके ताकि ऐसी बातों पर लोग खुलकर सामने आ सकें. इशिता दत्ता अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम फिल्म में नजर आ चुकी हैं.
तनुश्री दत्ता के आरोपों पर बोले नाना पाटेकर के वकील, सारे आरोप मनगढ़ंत, केवल पब्लिसिटी स्टंट
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…
विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…