Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नाना पाटेकर विवाद पर बोली इशिता दत्ता- तनुश्री दत्ता जो भी कर रहीं है वह दूसरों के लिए मिसाल है

नाना पाटेकर विवाद पर बोली इशिता दत्ता- तनुश्री दत्ता जो भी कर रहीं है वह दूसरों के लिए मिसाल है

नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता ने कहा है कि, तनुश्री दत्ता जो भी कर रही हैं वो दूसरों के लिए मिसाल है. इस घटना को लेकर इशिता ने कहा कि, आज भी परिवार याद करके दुखी हो जाता है. इशिता दत्ता बॉलीवुड फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आ चुकी हैं

Advertisement
Tanushree-Dutta-sister-Ishita-Dutta-support-her-on-nana-patekar-allegations
  • September 29, 2018 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड तनुश्री दत्ता ने 10 साल पहले अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर एक बार फिर से इंटरव्यू में बताया क्या हुआ था. मामला तनुश्री की फिल्म हॉर्न ओके प्लीज से जुड़ा है फिल्म में तनुश्री दत्ता का एक आइटम सॉन्ग थी जिसमें लीड रोल नाना पाटेकर निभा रहे थे.

उस समय तनुक्षी दत्ता शिकायत की नाना पाटेकर मेरे साथ बदतमीजी की थी, जिसके बाद मामले को दबाते हुए तनुश्री दत्ता को अनप्रफेशनल करार दिया गया था. इसके बाद तनुश्री का करियर नहीं चला और वह बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. अब तनुश्री सालों बाद अमेरिका से लौटी हैं और #Meoo के तहत अपने साथ होने वाली घटना को सबसे सामने रखा है.

बता दें कि, तनुश्री के  अपने साथ होने वाली बदसलूखी के बाद बॉलीवुड के कई स्टार उनके समर्थन में सामने आये हैं. अब इस मुद्दे पर उनकी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी सामने आईं हैं. इशिता ने बताया कि तनुश्री की परेशानी को देखने के बाद क्या हालत थी. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान इशिता दत्ता ने बताया कि, 10 साल पहले जो भी हुआ था, वह गलत था. इशिता ने बताया कि इस घटना से उनका परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ था. इस समय इशिता कॉलेज से पासआउट हुई थी.

इंटरव्यू के दौरान इशिता ने बताया कि, इस घटना के बाद तनुश्री दत्ता की कार को ङरे लिया गया था और लोग इसके शीशे तक तोड़ने पर उतारू थे. मैनें वो वीडियो स्क्रिन पर देखा था और उसके बारे में सोचकर मैं आज भी घबरा जाती हूं. वहीं इशिता ने आगे कहा कि, जो भी हुआ गलत हुआ ऐसा किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के साथ नहीं होना चाहिए.

आज हम भले ही जिंदगी में आगे बढ गए हों लेकिन उस समय की यादें मन से जाती नहीं है. वहीं इशिता ने भी कहा कि तनुश्री दत्ता जो भी कर रही हैं, वो इसलिए कि वह दूसरों के लिए मिसाल बना सके ताकि ऐसी बातों पर लोग खुलकर सामने आ सकें. इशिता दत्ता अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम फिल्म में नजर आ चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/BYWo3UOgmgR/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BmzbyCeAYmL/?utm_source=ig_embed

तनुश्री दत्ता को नहीं भाया ट्विंकल खन्ना का सपोर्ट, कहा- अक्षय कुमार तो अभी भी नाना पाटेकर के साथ कर रहे हैं शूटिंग

तनुश्री दत्ता के आरोपों पर बोले नाना पाटेकर के वकील, सारे आरोप मनगढ़ंत, केवल पब्लिसिटी स्टंट

Tags

Advertisement