Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या तनुश्री दत्ता के आरोपों के चलते हाउसफुल 4 के सेट पर नहीं पहुंच रहे हैं नाना पाटेकर ?

क्या तनुश्री दत्ता के आरोपों के चलते हाउसफुल 4 के सेट पर नहीं पहुंच रहे हैं नाना पाटेकर ?

तनुश्री दत्ता ने हाल ही में नाना पाटेकर पर उनके साथ बदसलुकी का आरोप लगाया. तनुश्री के सपोर्ट में बॉलीवुड की कई हस्तियां सामने आई हैं. तनुश्री के आरोपों के बाद फराह खान ने नाना की एक पोटो शेयर की थी जिसमें वो हाउसफुल 4 के सेट पर पूरी टीम के साथ शूटिंग करते नजर आए. हालांकि कुछ दिनों से वो सेट पर नहीं पहुंच रहे हैं और इधर तनुश्री ने भी उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद बोला है कि वो उन्हें किसी फिल्म के सेट पर नहीं देखना चाहती हैं.

Advertisement
tanushree dutta nana patekar controversy
  • September 29, 2018 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन इस विवाद में एक नया एंगल सामने आ रहा है. इन सब को देख कर ऐसा लग रहा है कि ये विवाद अभी खत्म नहीं होने वाला है. दरअसल तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर आरोप लगाया है कि उन्होंने हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर उनके साथ बदसलूकी की थी. तनुश्री ने अपने इस बयान से एक नई बहस छेड़ दी है.  वहीं नाना पाटेकर अब लीगल नोटिस की बात कर रहे हैं. इस बीच तनुश्री दत्ता के समर्थन में बॉलीवुड की कई हस्तियां सामने आईं हैं. ट्विंक्कल खन्ना से लेकर स्वरा भास्कर प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर जैसी एक्ट्रेस ने तनुश्री का समर्थन किया है. हालांकि फराह खान की हालिया पोस्ट से ये साफ लग रहा है कि नाना तमाम आरोपों के बाद भी सामान्य दिखाई दे रहे हैं. नाना इन दिनों जैसलमेर में हाउसफुल 4 की शूटिंग में जुटे हुए हैं, लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसे सुनकर आप भी चकित हो जाएंगे. 

नाना पाटेकर गुरुवार को जैसलमेर पहुंचे थे. हालांकि क्रू के किसी भी सदस्य ने उन्हें सेट पर स्पॉट नहीं किया. नाना को सेट पर आकर अपने सीक्वंस की शूटिंग करने थी लेकिन वो सेट पर पहुंचे नहीं. खबरों की मानें को साजिद खान ना के सीक्वेंस की शूटिंग बाद में करने का प्लान कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार बॉबी देओल, कृति सेनन और पूजा हेगड़े नजर आएंगी.  बता दें तनुश्री ने कुछ दिनों पहले नाना पाटेकर पर आरोप लगााय था कि शूटिंग सेट पर नाना ने उनके साथ बदसलुकी की थी जिसके चलते उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया गया और सेट पर उनके साथ मारपीट बी की गई थी. 

इन सभी आरोपों के बाद फराह खान ने नाना की एक पोटो शेयर की थी जिसमें वो हाउसफुट की पूरी टीम के साथ सेट पर शूटिंगर करते नजर आ रहे हैं. खैर अब देखना होगा तनुश्री के इन आरोपों का नाना किस तरह से जवाब देते हैं. 

Tanushree Dutta-Nana Patekar controversy: नाना पाटेकर को फिल्म सेट पर देखना नहीं चाहतीं तनुश्री दत्ता

फराह खान ने नाना पाटेकर के साथ मुस्कुराते हुए हाउसफुल 4 के सेट से शेयर की फोटो, तनुश्री दत्ता हैरान

https://www.youtube.com/watch?v=9kizKONZXdE

 

Tags

Advertisement