मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जिसमें उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर तनुश्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने विवेक अग्निहोत्री के साथ अपने अनुभवों को शेयर किए है. इसके बाद से एक्ट्रेस का डायरेक्टर के खिलाफ दिया गया बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है।

The Kashmir Files': Vivek Ranjan AgnihotriThe Kashmir Files': Vivek Ranjan Agnihotri

तनुश्री का कहना है कि “विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर जैसे लोगों ने उनका करियर बर्बाद किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज जिन लोगों ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया है. इस समय वो लोग खुद सफलता की ऊँचाइयों पर हैं और उनकी फिल्में अवार्ड जीत रही हैं।”

सिर्फ पांच मिनट लेट आई

तनुश्री ने वीडियो में खुलासा किया कि जब वह विवेक अग्निहोत्री के साथ शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान वह सेट पर अगर पांच मिनट भी लेट आती थीं, तो विवेक उन्हें अनप्रोफेशनल कहकर उन पर चिल्लाने लगते थे। उन्होंने कहा, “सेट पर जाने के बाद हमने लगातार 100 दिनों तक शूटिंग की थी और मैं हमेशा सबसे पहले पहुंच जाती थी”। आगे एक्ट्रेस ने कहा “कभी-कभी तो मैं इतना पहले पहुंचती थी कि सेट पर लाइट भी नहीं जल रही होती थी और सेटअप भी तैयार नहीं होता था। लेकिन एक दिन जब मैं सिर्फ पांच मिनट लेट आई, तो विवेक अग्निहोत्री सेट पर यह देखने के लिए मौजूद थे कि मैं आई हूं या नहीं।”

विवेक का इरादा

तनुश्री ने बताया कि विवेक का इरादा उन्हें परेशान करने का था। वह सेट पर उन्हें बिठाकर रखते थे, जबकि उनका शॉट नहीं होता था। उन्होंने कहा, “वह मुझे वैन के अंदर जाने की इजाजत नहीं देते थे। चाहे धूप हो, गर्मी हो या बारिश, मैं अगर वैन में पांच मिनट के लिए चली जाती थी, तो किसी को भेजकर कहते थे कि देखो तनुश्री वैन में क्या कर रही है।”

मुझे मजबूर किया गया

उन्होंने यह भी कहा कि “विवेक ने उन्हें शॉर्ट स्कर्ट में पूरे यूनिट के सामने बैठाकर रखा। जब वह आराम करने के लिए वैन में जाती थीं, तो विवेक उन्हें बाहर लाने के लिए कहता था और शॉट के खत्म हो जाने पर भी उन्हें शार्ट ड्रेस पहनने के लिए मजबूर किया जाता था।” एक्ट्रेस के इस बयान के बाद डायरेक्टर की इस हरकत पर चर्चा होने लगी है. हालांकि फिलहाल विवेक अग्निहोत्री ने इस बात कोई सफाई नहीं दी हैं.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर से एक्ट्रेस हुई कास्टिंग काउच का शिकार, जानें कैसे हुआ सोशल मीडिया पर पर्दाफाश