बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में अब बॉलीवुड स्टार्स तनुश्री का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं तनुश्री प्रियंका चोपड़ा का उन्हें एक पीड़िता कहने से खुश नहीं हैं. तनुश्री दत्ता ने प्रियंका के उन्हें पीड़िता बोलने पर दुख जताते हुए बोला कि वो कोई पीड़िता नहीं है, उनका एक नाम है. बस प्रियंका ने उनका नाम लेकर नहीं बोला. उन्हे इस बात से आपत्ति है कि प्रियंका ने उनका सपोर्ट करते हुए पीड़ित का इस्तेमाल किया और पीड़ित व्यक्तियों की बात पर विश्वास करने के लिए कहा.
प्रियंका ने फरहान अख्तर के ट्वीट के साथ तनुश्री दत्ता का सपोर्ट करते हुए कहा था कि “दुनिया को Survivors पर विश्वास करने की जरूरत है. प्रियंका का इस तरह तनुश्री को पीड़ित बताना उन्हें अच्छा नहीं लगा और जूम टीवी के साथ हुई बातचीत में उन्होंने इस पर अपना गुस्सा जताया. तनुश्री ने जूम से कहा, “यह चौकानें वाला है. उन्होंने (प्रियंका) आखिरकार इस विवाद में शामिल होने का फैसला किया है.
शायद इस समय ऐसा करना उनके लिए एक स्मार्ट बात है. लेकिन मैं सिर्फ लोगों को यह बतानी चाहती हूं कि मैं कोई पीड़िता नहीं हूं. मेरा एक नाम है और मेरे पास यह सच है जिससे मैं बाहर निकलने की कोशिश कर रही हूं. यह मेरे लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए है.” प्रियंका के अलावा तनुश्री ने ट्विंकल खन्ना के ुपति एक्टर अक्षय कुमार पर भी नाना पाटेकर के साथ काम करने पर असहमति जताई है.
नाना पाटेकर विवाद पर बोली इशिता दत्ता- तनुश्री दत्ता जो भी कर रहीं है वह दूसरों के लिए मिसाल है
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…