Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता ने प्रियंका चोपड़ा को दिया जवाब, कहा- मैं कोई पीड़िता नहीं

नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता ने प्रियंका चोपड़ा को दिया जवाब, कहा- मैं कोई पीड़िता नहीं

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का तनुश्री को पीड़िता कहना पसंद नहीं आया है. तनुश्री ने प्रियंका को उन्हें पीड़िता कहने पर अपना गुस्सा जताते हुए कहा कि वो कोई पीड़िता नही है, उनका एक नाम है जो प्रियंका ने नहीं बोला. प्रियंका ने अपने ट्वीट में तनुश्री दत्ता का बिना नाम लिए ट्वीट करते हुए कहा था कि दुनिया को पीड़ित व्यक्तियों का भरोसा करना चाहिए.

Advertisement
tanushree dutta reacts on priyanka chopra calling her a survivor
  • September 29, 2018 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में अब बॉलीवुड स्टार्स तनुश्री का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं तनुश्री प्रियंका चोपड़ा का उन्हें एक पीड़िता कहने से खुश नहीं हैं. तनुश्री दत्ता ने प्रियंका के उन्हें पीड़िता बोलने पर दुख जताते हुए बोला कि वो कोई पीड़िता नहीं है, उनका एक नाम है. बस प्रियंका ने उनका नाम लेकर नहीं बोला. उन्हे इस बात से आपत्ति है कि प्रियंका ने उनका सपोर्ट करते हुए पीड़ित का इस्तेमाल किया और पीड़ित व्यक्तियों की बात पर विश्वास करने के लिए कहा.

प्रियंका ने फरहान अख्तर के ट्वीट के साथ तनुश्री दत्ता का सपोर्ट करते हुए कहा था कि “दुनिया को Survivors पर विश्वास करने की जरूरत है. प्रियंका का इस तरह तनुश्री को पीड़ित बताना उन्हें अच्छा नहीं लगा और जूम टीवी के साथ हुई बातचीत में उन्होंने इस पर अपना गुस्सा जताया. तनुश्री ने जूम से कहा, “यह चौकानें वाला है. उन्होंने (प्रियंका) आखिरकार इस विवाद में शामिल होने का फैसला किया है.

शायद इस समय ऐसा करना उनके लिए एक स्मार्ट बात है. लेकिन मैं सिर्फ लोगों को यह बतानी चाहती हूं कि मैं कोई पीड़िता नहीं हूं. मेरा एक नाम है और मेरे पास यह सच है जिससे मैं बाहर निकलने की कोशिश कर रही हूं.  यह मेरे लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए है.” प्रियंका के अलावा तनुश्री ने ट्विंकल खन्ना के ुपति एक्टर अक्षय कुमार पर भी नाना पाटेकर के साथ काम करने पर असहमति जताई है.

नाना पाटेकर विवाद पर बोली इशिता दत्ता- तनुश्री दत्ता जो भी कर रहीं है वह दूसरों के लिए मिसाल है

तनुश्री दत्ता को नहीं भाया ट्विंकल खन्ना का सपोर्ट, कहा- अक्षय कुमार तो अभी भी नाना पाटेकर के साथ कर रहे हैं शूटिंग

Tags

Advertisement