बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 (A), 34 और 509 के तहत केस दर्ज करा दिया है. केस दर्ज होने के बाद नाना पाटेकर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पुलिस का कहना है कि अब वह 10 साल पुराने मामले के तथ्यों की जांच करेगी. नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता ने ऑशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
तनुश्री दत्ता ने विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर से नोटिस मिलने के बाद यह कदम उठाया है. ऑशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत में तनुश्री दत्ता ने हॉर्न ओके प्लीज के डायरेक्टर, कोरियोग्राफर और प्रोड्यूसर का भी जिक्र किया है. पुलिस का कहना है कि 10 साल पुराने इस मामले के तथ्यों की जांच करने के बाद ही वह इस पर कोई फैसला लेगी. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाए हैं कि 2008 में हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर उन्होंने बदतमीजी की थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना ने जोर जबरदस्ती की और वे उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश कर रहे थे.
वहीं दूसरी ओर जैसलमेर में शूटिंग कर रहे नाना पाटेकर मीडिया से बात करते हुए तनुश्री को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि जो झूठ है वह झूठ ही है. नाना पाटेकर आज या कल मुंबई लौटने वाले हैं. ऐसे में वे तनुश्री दत्ता के आरोपों पर जवाब दे सकते हैं. गाने में इंटीमेट सीन फिल्माए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं फिल्मों में ज्यादा काम नहीं करता तो किसी से अश्लील स्टेप्स करने के लिए क्यों कहूंगा.
बता दें कि तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंट गई है. एक धड़ा नाना पाटेकर के साथ नजर आ रहा है तो दूसरा हिस्सा तनुश्री दत्ता के साथ. तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद सेक्सुअल हरैसमेंट के अन्य मामले भी उभरकर सामने आने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…
आजकल तनाव, प्रदूषण और अनुचित जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की…
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…