Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tanushree Dutta-Nana Patekar controversy: नाना पाटेकर को फिल्म सेट पर देखना नहीं चाहतीं तनुश्री दत्ता

Tanushree Dutta-Nana Patekar controversy: नाना पाटेकर को फिल्म सेट पर देखना नहीं चाहतीं तनुश्री दत्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. अब इस पर दूसरे सेलेब्स की प्रतिक्रिया भी आ रही है. अब तनुश्री दत्‍ता ने कहा है कि मैं नाना पाटेकर को किसी भी मूवी सेट पर नहीं देखना चाहती हूँ. तनुश्री ने बॉलीवुड एक्टर्स को धन्यावाद बोला है जो उनको सर्पोट कर रहें हैं.

Advertisement
  • September 29, 2018 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की एक्ट्रेस तनुश्री दत्‍ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. तनुश्री ने फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के दौरान नाना पाटेकर पर बदसलूकी का आरोप लगाया था पर उस समय किसी ने उनका साथ नहीं दिया. अब बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस बात पर तनुश्री दत्‍ता का सपोर्ट कर रहें हैं. सेलिब्रिटीज ने अपने अपने तरीके से समर्थन जाहिर किया है. सोनम कपूर ने इस पर ट्वीट तनुश्री का साथ दिया है.

तनुश्री दत्‍ता ने बोला है कि मैं नहीं चाहती हूँ की नाना पाटेकर कोई भी मूवी सेट पर दिखाई दें. साथ ही नाना पाटेकर ने हाउसफुल की शूटिंग के लिए मनाकर दिया हैं. फरहान अख्तर ऐसे सेलेब्स है जिसने ट्वीट के जरिये सबसे पहले तनुश्री दत्‍ता का सपोर्ट किया हैं. उस के बाद ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर ने भी तनूश्री का साथ दिया हैं. फिर कई बड़े सेलेब्स ने भी प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी तनुश्री दत्‍ता का साथ दिया है. तनुश्री दत्‍ता ने कहा कि आज मेरे साथ बॉलीवुड के कई स्टार हैं.

https://www.instagram.com/p/BoHlznmDHOb/?taken-by=iamtanushreeduttaofficial

https://www.instagram.com/p/Bn8mb0WjCPT/?taken-by=iamtanushreeduttaofficial

तनुश्री दत्ता को नहीं भाया ट्विंकल खन्ना का सपोर्ट, कहा- अक्षय कुमार तो अभी भी नाना पाटेकर के साथ कर रहे हैं शूटिंग

फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय दिलाएंगे पैसे की तंगी से छुटकारा

Tags

Advertisement