बॉलीवड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर कर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में बॉलीवुड की कई हस्तियां सामने आई हैं. टविंकल खन्ना ने भी तनुश्री दत्ता का समर्थन किया था, लेकिन तनुश्री को टविंकल का समर्थन पसंद नहीं आया. तनुश्री ने कहा कि, आपके पति अक्षय कुमार तो अभी भी नाना पाटेकर के साथ शूटिंग कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर बदसलूखी का आरोप लगाया था जिसके बाद तनुश्री के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई स्टार सामने आये थे तनुश्री के सपोर्ट में टविंकल खन्ना ने भी टविटर करते हुए उनका साथ दिया था. लेकिन ट्विंकल के समर्थन से तनुश्री दत्ता ज्यादा खुश नजर नहीं आ रही हैं.
बता दें कि, जूम टीवी को दिए अपने इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने कहा है कि, मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रिया मैम, लेकिन आपके पति अक्षय कुमार तो नाना पाटेकर के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि, हाल ही में फोटो सामने आई थी जिसमें नाना पाटेकर के साथ में अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग जैसेलमेर में कर रहे हैं.
तनुश्री दत्ता ने टविंकल खन्ना के सपोर्ट पर सवाल उठाते हुआ कहा कि, ये समर्थन कितना सहीं है ये मुझे नहीं पता. अगर आप ऐसे लोगों के साथ जाकर काम करेंगें तो उन्हें लगेगा कि ये उनकी जीत है. बता दें कि, #metoo कैपेंन के तहत तनुश्री दत्ता ने 10 साल पुरानी घटना पर बड़ा खुलासा करते हुए तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदसलूखी और मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके बाद तनुश्री के सपोर्ट में प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, फरहान अख्तर ने समर्थन में आवाज उठाई है.
Please read this thread before judging or shaming #TanushreeDutta a working environment without harassment and intimidation is a fundamental right and by speaking up this brave woman helps pave the way towards that very goal for all of us! https://t.co/f8Nj9YWRvE
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) September 28, 2018
तनुश्री दत्ता के आरोपों पर बोले नाना पाटेकर के वकील, सारे आरोप मनगढ़ंत, केवल पब्लिसिटी स्टंट