बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद में तनुश्री दत्ता रोज एक नया खुलासा करती नजर आ रही हैं. तनुश्री दत्ता ने अब एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधा है. तनुश्री दत्ता ने एक इंटव्यू को दौरान कहा है कि, उनकी गाड़ी पर जो हमला हुआ था उसके पीछे एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे का हाथ है.
खबरों की माने तो तनुश्री दत्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमएनएस को गुंडों का पार्टी बताया है. तनुश्री दत्ता ने इंटव्यू के दौरान ये दावा किया है कि, बाल ठाकरे की कुर्सी राज ठाकरे को नहीं मिली, इसलिए खुद को साबित करने के लिए वे अपने गुंडे को तोड़फोड़ के लिए भेजते हैं. तनुश्री ने कहा, ‘तोड़फोड़ कौन करता है हमारी इंडस्ट्री में? एमएनएस करती है न, राज ठाकरे को बाल ठाकरे की कुर्सी चाहिए थी. बेचारे को मिली नहीं, बाल ठाकरे के बेटे (उद्धव) को मिल गई, तो राज को साबित करना था कि पूरी दुनिया को कि मैं भी काबिल हूं. नालायक जब खुद को लायक साबित करने की कोशिश करता है, तो यही होता है. जिसे भी तोड़फोड़ करवानी होती है, वह एमएनएस से संपर्क करता है.’
तनुश्री दत्ता ने लेटेस्ट स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया है कि, नाना पाटेकर विवाद के में राज ठाकरे का नाम सामने आने के बाद से मुंबई पुलिस ने मेरी और मेरे घर की सुरक्षा बढा दी है. जिसके लिए मैं मुंबई पुलिस का धन्यवाद करना चाहती हूं.
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, नाना पाटेकर के कहने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मेरी गाड़ी पर हमला किया था. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ बदसलूकी की थी. इसके अलावा तनुश्री दत्ता ने कोरियोग्राफर गणेशाचार्य पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगे
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…