Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नाना पाटेकर विवाद के बाद तनुश्री दत्ता ने साधा एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

नाना पाटेकर विवाद के बाद तनुश्री दत्ता ने साधा एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में तनुश्री दत्ता ने इस विवाद में एक नया खुलासा किया है. तनुश्री दत्ता ने एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि, उनकी गाड़ी पर हमला करवाने के पीछे उनका हाथ था. नाना पाटेकर के कहने पर राज ठाकरे ने अपने गुंड़ो से मुझ पर हमला करवाया था.

Advertisement
  • October 2, 2018 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद में तनुश्री दत्ता रोज एक नया खुलासा करती नजर आ रही हैं. तनुश्री दत्ता ने अब एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधा है. तनुश्री दत्ता ने एक इंटव्यू को दौरान कहा है कि, उनकी गाड़ी पर जो हमला हुआ था उसके पीछे एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे का हाथ है.

खबरों की माने तो तनुश्री दत्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमएनएस को गुंडों का पार्टी बताया है. तनुश्री दत्ता ने इंटव्यू के दौरान ये दावा किया है कि, बाल ठाकरे की कुर्सी राज ठाकरे को नहीं मिली, इसलिए खुद को साबित करने के लिए वे अपने गुंडे को तोड़फोड़ के लिए भेजते हैं.  तनुश्री ने कहा, ‘तोड़फोड़ कौन करता है हमारी इंडस्ट्री में? एमएनएस करती है न, राज ठाकरे को बाल ठाकरे की कुर्सी चाहिए थी. बेचारे को मिली नहीं, बाल ठाकरे के बेटे (उद्धव) को मिल गई, तो राज को साबित करना था कि पूरी दुनिया को कि मैं भी काबिल हूं. नालायक जब खुद को लायक साबित करने की कोशिश करता है, तो यही होता है. जिसे भी तोड़फोड़ करवानी होती है, वह एमएनएस से संपर्क करता है.’

तनुश्री दत्ता ने लेटेस्ट स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया है कि, नाना पाटेकर विवाद के में राज ठाकरे का नाम सामने आने के बाद से मुंबई पुलिस ने मेरी और मेरे घर की सुरक्षा बढा दी है. जिसके लिए मैं मुंबई पुलिस का धन्यवाद करना चाहती हूं.

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, नाना पाटेकर के कहने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मेरी गाड़ी पर हमला किया था. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ बदसलूकी की थी. इसके अलावा तनुश्री दत्ता ने कोरियोग्राफर गणेशाचार्य पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

https://www.instagram.com/p/BoZetgTH1OI/?hl=en&tagged=tanushreedutta

https://www.instagram.com/p/BoZh7c-nAv0/?hl=en&tagged=tanushreedutta

https://www.instagram.com/p/Boa_B9Ulzh7/?hl=en&tagged=tanushreedutta

तनुश्री दत्ता से पहले #Metoo कैंपेन के जरिए स्वरा भास्कर, राधिका आप्टे समेत ये एक्ट्रेस खोल चुकी हैं आरोपियों की पोल

तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगे

Tags

Advertisement