Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tantrik Rename: सैफ अली खान और फातिमा सना शेख की फिल्म तांत्रिक का बदल गया टाइटल

Tantrik Rename: सैफ अली खान और फातिमा सना शेख की फिल्म तांत्रिक का बदल गया टाइटल

Tantrik Rename: सैफ अली खान दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के साथ जल्द ही फिल्म तांत्रिक करने वाले हैं, लेकिन खबर है कि अब इस फिल्म का टाइटल बदलने जा रहा है. बता दें कि इस फिल्म में सैफ से पहले अभिषेक बच्चन को लीड रोल के लिए साइन किया गया था.

Advertisement
Saif Ali Khan Fatima Sana Sheikh
  • February 22, 2019 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सैफ अली खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म तांत्रिक में दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगे, लेकिन खबर है कि अब इस फिल्म का नाम बदल गया है. जी इस फिल्म का नाम तांत्रिक से भूत पुलिस रखा गया है. जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान से पहले इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को साइन किया था, लेकिन सैफ अली खान ने इस फिल्म में उनको रिप्लेस कर दिया.

सैफ अली खान इस हॉरर फिल्म के अलावा हंटर और तानाजी की शूटिंग में बिजी हैं. इससे पहले भी सैफ अली खान बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. सोशल साइट पर सैफ अली खान बेटे तैमूर अली खान और वाइफ करीना कपूर खान के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. यही नहीं खुद करीना कपूर खान भी बेटे तैमूर की क्यूट फोटो शेयर करती रहती हैं.

सैफ अली खान और फातिमा सना शेख पहली एक साथ स्क्रीन शेयर करेने जा रहे हैं. इस फिल्म से पहले फातिमा ने आमिर खान के साथ फिल्म दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में काम किया है. सैफ के अलावा फातिमा निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म में नजर आएंगी हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर राजुकमार राव नजर आएंगे जो हाल ही में सोनम कपूर के साथ फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आए थे. अब सना एक्टर सैफ अली खान के साथ कितना कमाल कर पाएंगी ये तो इनकी फिल्म के रिलीज होने के बाद तय होगा.

VIDEO: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को महंगा पड़ा महेंद्र सिंह धोनी को कॉपी करना

Ranveer Singh 83: उरी में विक्की कौशल के को-स्टार रहे धैर्य कारवा रणवीर सिंह की 83 में निभाएंगे रवि शास्त्री का किरदार !

Tags

Advertisement