बॉलीवुड के छोटे नवाब तैमूर अली खान इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे है. तैमूर पापा सैफ अली खान और मम्मी करीना कपूर खान के साथ पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे है. एक्ट्रेस सोहा अली खान भी मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंची हुई है जो अपने इंस्टाग्राम पर इस हॉलीडे की फोटो शेयर कर रही है. पूल में तैमूर को मस्ती करता देख पापा सैफ अली खान परेशान हो गए है तो तैमूर भी नाराज हो गए है क्योंकि पापा सैफ ने उन्हें पकड़ रखा है और उन्हें पानी में नहीं जाने दे रहे है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड का पटौदी परिवार सैफ अली खान, करीना कपूर खान बेटे तैमूर अली खान के साथ और सोहा अली खान और कुणाल खेमू बेटी इनाया नॉमी खेमू के साथ मालदीव में लग्जरी छुट्टियां मना रहे है. मालदीव पहुंचते ही सैफ अली खान के साथ करीना और तैमूर की फोटो देखने के बाद अब फैंस को इनकी हॉलीडे फोटो का इंतजार था. और सोहा अली खान ने बिना देर किए मालदीव में छुट्टियां मनाते अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करनी शुर कर दी है. पूल में पानी में चिल कर रहा ये पटौदी परिवार काफी रिलैक्स मूड में नजर आ रहा है.
छोटे नवाब तैमूर हाथों में लाइफ गार्ड पहने पानी में मस्ती के मूड में नजरआ रहे हैं जिसे पापा सैफ के लिए कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है जिससे वो फोटो नहीं खिंचवा पा रहे है. वहीं करीना रेड बिकिनी में हमेशा की तरह हॉट नजर आ रही है. तैमूर को यू मस्ती करता देख पापा सैफ उन्हें संभालने की कोशिश में लगे हुए है लेकिन लगता है तैमूर को ये पसंद नहीं आया तभी तो वो थोड़े नाराज से लग रहे हैं, यकीन नहीं आता तो पूल में मौजूद इस पटौदी परिवार की दूसरी फोटो को जरा गौर से देखिए. एक तरफ जहां तैमूर मस्तीखोर हो गए है वहीं उनकी छोटी बहन इनाया नॉमी खेमू बिलकुल शांत ब्लू फ्रॉक पहने पापा कुणाल के हाथों में ग्रीन रंग की बॉल पकड़े नजर आ रही है.
मालदीव की एग्जॉटिक लोकेशन पर तैमूर अली खान अपने पापा सैफ और मम्मी करीना के साथ इस वेकेशन को खूब एंजॉय कर रहा है. चश्मा लगाए और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ सैफ कुल लग रहे है तो करीना ने अपने रेड हॉट बिकिनी लुक से पहले ही पूल का टेंपरेचर बढ़ा दिया है. इसमें उनका साथ दे रही है एक्ट्रेस सोहा अली खान जो पोल्का डॉट वाली बिकिनी में अपने सेक्सी लुक से गदर मचा रही है.
https://www.instagram.com/p/BnQUK-nBEJA/?hl=en&taken-by=sakpataudi
https://www.instagram.com/p/BnQXIfShVWI/?hl=en&taken-by=khemster2
https://www.instagram.com/p/BnQT0IDBg8L/?hl=en&taken-by=sakpataudi
https://www.instagram.com/p/BnOU2LHFBvh/?hl=en&taken-by=kareena_kapoorkhan
https://www.instagram.com/p/BnPNUf3lBtv/?hl=en&tagged=kareenakapoor
मम्मी करीना कपूर की तरह दिखते हैं छोटे नवाब तैमूर अली खान, यकीन नहीं आता देखें फोटो
पापा सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ मालदीव पहुंचे तैमूर दिखें इस क्यूट अंदाज में