मनोरंजन

Tamilrockers 2018 Leaked Full HD Movies: ये हैं वो 5 बड़ी फिल्में जिन्हें रिलीज के दिन ही तमिल रॉकर्स ने किया था लीक

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Tamilrockers 2018 Leaked Full HD Movies: क्या कोई सिनेमा महज उतना ही है, जो पर्दे पर दिखता है- नहीं. सिनेमा चाहे बड़े बजट की हो या छोटे बजट की, लाखों लोगों की उम्मीदें उस पर टिकी होती है. अनगिनत दर्शक अपने चहेते एक्टर की अदाकारी देखने को लालयित रहते हैं. जबकि उस फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्ट, बड़े सितारों के साथ-साथ हजारों की संख्या में काम करने वाले छोटे कलाकारों की दाल-रोटी उस फिल्म पर टिकी होती है. अब सिनेमा एक व्यापार बन चुका है. करोड़ों रुपयों को खर्च कर कोई निर्माता- निर्देशक किसी फिल्म को बनाता है, तो उसकी चाहत मुनाफा कमाने की होती है.

कई बार फिल्में बुरी तरीके से पिट जाती है तो कई बार पिटवा दी जाती है. निर्माता-निर्देशक को जितनी तकलीफ अपनी फिल्म के पिट जाने की नहीं होती उससे कहीं ज्यादा पिटवा दिए जाने की होती है. गुरुवार को साउथ सुपर स्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज हुई. 600 करोड़ से ज्यादा की बजट से बनी इस फिल्म को भारत की अबतक की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है. भारतीय विज्ञान पर आधारित इस फिल्म में ग्राफिक्स का खूब प्रयोग किया गया है. उम्मीद के अनुसार इस फिल्म ने ओपनिंग डे अच्छा कारोबार भी किया. अभी 2.0 की कमाई रफ्तार पकड़नी शुरू ही हुई थी कि इंटरनेट पर लीक कर दिया गया.

किसी फिल्म को रिलीजिंग डे पर लिक करना अपराध है. फिर भी तमिल रॉकर्स नामक वेबसाइट ने 2.0 को लीक कर दिया. सरकार की लाख पाबंदियों के बाद भी तमिल रॉकर्स बड़ी बजट वाली फिल्मों को लीक करने से बाज नहीं आ रही है. इससे पहले भी इस वेबसाइट ने कई बड़ी फिल्मों को लीक किया है. आईए आपको बताते है उन पांच बड़ी फिल्मों के बारे में जिसे तमिल रॉकर्स ने रिलीज के दिन ही लीक कर दिया था…

Tamilrockers 2018 Download 2.0 – साउथ सुपर स्टार रजनी कांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन अभिनीत इस फिल्म को गुरुवार (29, नवंबर) को तमिल रॉकर्स ने लीक किया. शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म है. लेकिन पहले ही दिन लीक हो जाने से इस फिल्म के कारोबार पर प्रभाव पड़ना तय माना जा रहा है.

देवादास (Tamilrockers 2018 Download DevDas) – 2.0 से दो महीनों पहले साउथ में एक बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म आई थी. फिल्म का नाम देवादास था. नागार्जुन जैसे बड़े कलाकार के साथ इसमें कई बड़े नाम थे. लेकिन इस फिल्म को भी तमिल रॉकर्स ने रिलीज के दिन ही लीक कर दिया था. 27 सितंबर 2018 को रिलीज हुई देवादास को उसी दिन लीक कर दिया गया था.

काला (Tamilrockers Kaala Full Movie Online Leaked) – 2.0 से पहले काला वो फिल्म थी, जिसमें साउथ सुपर स्टार रजनीकांत बेहतरीन एक्शन के साथ दिखे थे. सात जून 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 140 करोड़ के करीब था. रजनी के शानदार एक्शन के दम पर इस फिल्म के बड़ी हिट साबित होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन रिलीजिंग के दिन ही लीक हो जाने के कारण यह फिल्म उम्मीद के अनुसार कमाई नहीं कर सकी.

संजू (Tamilrockers 2018 Download Sanju) – ऐसा नहीं है कि तमिल रॉकर्स नामक यह पाइरेसी वेबसाइट केवल साउथ फिल्मों को ही लीक करती हो. इस वेबसाइट ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत के जीवन पर बनी फिल्म संजू को भी रिलीज के दिन ही लीक कर दिया था. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 29 जून को रिलीज किया गया था. तमिल रॉकर्स ने 29 जून को ही संजू को भी लीक कर दिया था.

बती गुल मीटर चालू – शौचालय एक प्रेम कथा जैसी सामाजिक संदेश वाली फिल्म बना चुके श्रीनारायण सिंह ने बिजली की समस्या पर बती गुल मीटर चालू नामक फिल्म बनाई थी. शाहिद कपुर स्टारर इस फिल्म को रिलीज से पहले दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा था. 21 सिंतबर को रिलीज हुई इस फिल्म को रिलीज के दिन ही तमिल रॉकर्स ने लीक कर दिया था.

Aanchal Pandey

Recent Posts

ना तुमसे पहले कोई ऐसा था, ना तुमसे बाद कोई ऐसा होगा… नवजोत सिंह सिद्धू ने इस तरह मनमोहन सिंह को किया याद!

डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…

3 minutes ago

जानबूझकर मनमोहन सिंह जी का अपमान कर रही है मोदी सरकार! कांग्रेस ने क्यों लगाए ऐसे आरोप

अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह…

1 hour ago

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली में बनेगी राष्ट्रीय स्मृति, केबिनेट ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…

3 hours ago

एक दिन की बारिश में दिल्ली हुई बेहाल, स्वाति मालीवाल ने वीडियो के माध्यम से पूछे तीखे सवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…

4 hours ago

इन मरीजों को शकरकंद का सेवन रात में करना चाहिए, जानें खाने का सही समय

आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…

4 hours ago

BPSC ने कह दी साफ बात, नहीं होगी दोबारा 70वीं सिविल सेवा परीक्षा

शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…

4 hours ago