Tamilrockers 2019 Photograph full Movie leaked online: तेलुगू फिल्म पोट्टू के बाद तमिल रॉकर्स ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म फोटोग्राफ को ऑनलाइन लीक कर दिया है. बीते शुक्रवार यानी 15 मार्च को ये फिल्म रिलीज हुई थी. फोटोग्राफ फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से इस फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ सकता है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा के फिल्म को रिलीज के एक दिन बाद ही तमिल रॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है. इससे पहले बीते दिन इस पाइरेसी वेबसाइट ने तेलुगू फिल्म पोट्टू को ऑनलाइन लीक कर दिया था. 15 मार्च को यह फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म के ट्रेलर और सान्ग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर सकती है, लेकिन इस के ऑनलाइन लिक होने से इस फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ सकता है.
तमिल रॉकर्स ने इससे पहले भी फिल्म टोटल धमाल, ठाकरे जैसी फिल्मों को भी लीक किया है. ऑनलाइन लीक के चलते इन सभी फिल्मों की कमाई पर भी असर पड़ता है. फिल्मों के अलावा तमिल रॉकर्स ने कई बेव सीरीज को भी ऑनलाइन लीक किया है. तॉमिल रॉकर्स के खिलाफ पहले भी कई सरकार कदम उठा चुकी है, लेकिन वह अलग-अलग डेमिन बना कर फिल्मों के ऑनलाइन लीक करने से बाज नहीं आता है.
https://www.instagram.com/p/BuvxWRLgT9D/
तमिल रॉकर्स अगर ऐसे ही फिल्मों को ऑनलाइऩ लीक करने का काम तेजी से करता रहा तो भारतीय सिनेमा में फिल्मों की कमाई पर भी गहरा असर पडेगा. इसके साथ ही पाइरेसी का बिजनेस आगे बढ़ता रहेगा. भारतीय सरकार को तॉमिल रॉकर्स के खिलाफ कड़ा से कड़ा एक्शन लेना चाहिए ताकी वह इस तरह के काम को दोबारा अंजाम देने से पहले दस बार सोचे. हमेशा से तमिल रॉकर्स ऑनलाइन फिल्मों को लीक करने का काम करता रहा है.