Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tamilrockers 2019 Kesari Full Movie Leaked online: तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक की अक्षय कुमार की फिल्म केसरी

Tamilrockers 2019 Kesari Full Movie Leaked online: तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक की अक्षय कुमार की फिल्म केसरी

Tamilrockers 2019 Ke Full Movie Leaked online: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी रिलीज के दूसरे दिन ही पाइरेसी का शिकार हो गई है. खबर है कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamil Rockers) ने ऑनलाइन लीक कर दिया है. तमिलरॉकर्स ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के कॉपी राइटेड प्रिंट को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है.

Advertisement
watch Akshay Kumar parineeti chopra kesari hd movie download tamilrockers website bollywood movies download
  • March 22, 2019 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी रिलीज के दूसरे दिन ही पाइरेसी का शिकार हो गई है. खबर है कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamil Rockers) ने ऑनलाइन लीक कर दिया है. तमिलरॉकर्स ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के कॉपी राइटेड प्रिंट को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है. फिल्म के लीक होने से केसरी की कमाई कर असर देखा जा सकता है. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी कल 21 मार्च को होली के मौके पर 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.

दरअसल, फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 अप्रैल यानि कल गुरुवार को ही रिलीज हुई है. रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही फिल्म केसरी ऑनलाइन लीक कर दी गई है. वहीं फिल्म केसरी की लीक होने फिल्म की कमाई पर भी खासा असर पड़ा है. लोग तमिलरॉकर्स की वेबसाइट से फिल्म केसरी डाउनलोड कर अपने मोबाइल और सिस्टम में देख रहे हैं.

केसरी से पहले हाल ही में तमिलरॉकर्स ने अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला को भी रिलीज के अगले दिन ही ऑनलाइन लीक कर दिया था. अमिताभ और तापसी की फिल्म केसरी के कलेक्शन पर बहुत असर पड़ा है, वहीं कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी को भी तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइक लीक कर दिया था.

फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 21.50 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर धमाल मचा दिया है. फिल्म केसरी की कहानी सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है. जिसमें अक्षय कुमार समेत 21 सिख 10,000 अफगानी सैनिकों को धूल चटाती नजर आ रही हैं.

होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म केसरी ने पहले दिन ही धमाल मचा रखा है. फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार अब जल्द ही हाउसफुल 4 में नजर आएंगी.

Kesari Movie Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी दूसरे दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Kesari Movie First Review: अक्षय कुमार – परिणीति चोपड़ा की केसरी देखने का है मूड तो पढ़ें फिल्म का रिव्यू

Tags

Advertisement