Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tamilrockers 2019 F2 Full HD Movie Leaked: सुपरस्टार वेंकटेश की फिल्म ‘एफ2’ को रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही तमिलरॉकर्स ने किया लीक

Tamilrockers 2019 F2 Full HD Movie Leaked: सुपरस्टार वेंकटेश की फिल्म ‘एफ2’ को रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही तमिलरॉकर्स ने किया लीक

Tamilrockers 2019 F2 Full HD Movie Leaked: पिछले कुछ समय से लगातार लीक हो रही फिल्मों ने डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर्स की चिंता बढ़ाने का काम किया है. एफ2 से पहले भी पर्दे पर कई बड़ी फिल्में लीक चुकी हैं. फिल्मों की पाइरेटेड लीक करने में सबसे बड़ा हाथ तमिलरॉकर्स (Tamilrockers 2019) वेबसाइट का है. ऐसा माना जाता है कि तमिलराकर्स वेबसाइट में तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल का कुछ परसेंट शेयर है जिसकी वजह से तमिलरॉकर्स (Tamilrockers 2019) फिल्मों को आसानी से लीक कर देती है.

Advertisement
Tamilrockers 2019 F2 Full HD Movie Leaked
  • January 18, 2019 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Tamilrockers 2019 F2 Full HD Movie Leaked: पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers 2019) ने फिल्म एफ2 को रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही लीक कर दिया है. फिल्म एफ2 तमिल कमेडी फिल्म है. 12 जनवरी 2019 को फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज किया गया था. पिछले चार दिनों से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शानदार कमाई जारी थी, लेकिन तमिलरॉकर्स ने फिल्म को लीक कर एफ2 के पूरी टीम की चिंता बढ़ा दी है. फिल्म एफ2 के कलाकारों की माने तो लीक की वजह से कमाई पर असर पड़ेगा. क्योंकि पाइरेटे़ड आ जाने से दर्शक थियेटर में नहीं आते हैं. इस फिल्म की पाइरेटेड फुल एचडी में तमिलरॉकर्स की वेबसाइट (Tamilrockers 2019) पर उपलब्ध है.

फिल्म एफ2 में तमिल स्टार वेंकटेश और वरुण तेज ने शानदार एक्टिंग किया है. फिल्म ने पर्दे पर अबतक दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल हुई है. तमिल दर्शकों की माने तो फिल्म एफ2 अब तक कि सबसे बढ़िया कमेडी फिल्म है. फिल्म के लीक Tamilrockers 2019 हो जाने से दर्शक भी शॉक्ड हैं. पिछले कुछ समय से लगातार लीक हो रही फिल्मों ने डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर्स की चिंता बढ़ाने का काम किया है.

मौजूदा दौर में फिल्म इंडस्ट्री के सामने प्राइवेसी की समस्या खड़ी हो गई है. फिल्म इंडस्ट्री के लोग समझ नहीं पा रहें हैं कि आखिर लगातार लीक हो रही फिल्मों को कैसे रोका जाए. फिल्मों को लीक करने में सबसे बड़ा हाथ तमिलरॉकर्स वेबसाइट का है. तमिलरॉकर्स (Tamilrockers 2019) इससे पहले भी कई बड़ी फिल्मों (2.0,ठग्स ऑफ हिंदोस्तान,जीरो,संजू,काली ) को लीक कर चुकी है. ऐसा माना जाता है कि तमिलराकर्स वेबसाइट में तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल का कुछ परसेंट शेयर है जिसकी वजह से तमिलरॉकर्स (Tamilrockers 2019) फिल्मों को आसानी से लीक कर देती है.

https://www.instagram.com/p/Bp3j_onB-D_/

https://www.instagram.com/p/BrwqLZWBTBn/

https://www.instagram.com/p/BsLBtyqBqqb/

Tamilrockers 2019 Petta full Movie Leaked: रजनीकांत की फिल्म पेट्टा को तमिलरॉकर्स ने एचडी में किया लीक, निर्माताओं को लगा सदमा

Viswasam Movie: तो अजीत कुमार की फिल्म विश्वासम को भी ऑनलाइन लीक कर देगा तमिलरॉकर्स (Tamilrockers)?

Tags

Advertisement