Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tamil Actress Adhiti Menon on Abi Saravanan: तमिल एक्ट्रेस अदिति मेनन ने बॉयफ्रेंड एबी सरवनम पर लगाए गंभीर आरोप, मामला दर्ज

Tamil Actress Adhiti Menon on Abi Saravanan: तमिल एक्ट्रेस अदिति मेनन ने बॉयफ्रेंड एबी सरवनम पर लगाए गंभीर आरोप, मामला दर्ज

Tamil Actress Adhiti Menon on Abi Saravanan: तमिल एक्ट्रेस अदिती मेनन ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड एबी सरवनम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. अदिती मेनन ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाया है कि एबी सरवनम के पिता ने उन्हें अपने बेटे के किडनैपिंग के मामले में झूठा आरोप लगा फंसाने की कोशिश की थी. अदिती मेनन और एबी सरवनम ने साल 2016 में फिल्म पट्टाधारी में एक साथ काम किया था.

Advertisement
Tamil Actress Adhiti Menon on Abi Saravanan
  • February 19, 2019 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तमिल एक्ट्रेस अदिती मेनन ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड एबी सरवनम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. अदिती मेनन ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाया है कि एबी सरवनम के पिता ने उन्हें अपने बेटे के किडनैपिंग के मामले में झूठा आरोप लगा फंसाने की कोशिश की थी. अदिती मेनन और एबी सरवनम ने साल 2016 में फिल्म पट्टाधारी में एक साथ काम किया था. फिल्म के दौरान ही उनके बीच प्यार हुआ था और बाद में दोनों अलग हो गए और तब से दोंनों एक दूसरे से नफरत करते हैं और कई मौकों पर एक- दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर चुकें हैं. अदिती मेनन और एबी सरवनम लंबे वक्त तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे.

कुछ दिनों पहले ही एबी सरवनम के पिता राजेन्द्र पांडियन ने अपने बेटे के किडनैपिंग मामले में एक्ट्रेस अदिती मेनन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. राजेन्द्र पांडियन ने अदिती मेनन पर आरोप लगाया था कि बदला लेने की नियत से उन्होंने ही उनके बेटे का किडनैप कराया है हलांकि बाद में एबी ने खुद साफ किया कि उनका किसी ने अपहरण नहीं कराया.

अब एक्ट्रेस ने एबी सरवनम पर गंभीर आरोप लगाएं हैं, अदिती ने आरोप लगाया है कि जब से हमारे रिश्ते टूटे मुझे कई तरह से परेशान किया गया है. एबी सरवनम ने ऐसी अफवाहें फैलाईं की हमारी शादी हो चुकी है और उसने फर्जी दस्तावेज भी लोगों को दिखाए. अदिती मेनन ने आगे अपने आरोपों में कहा है कि जनवरी महीने में उनके ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट से उनके पर्सनल इंफॉर्मेशन लीक किए गए थे. यही वजह है कि अब एक्ट्रेस ने मदुरै कोर्ट में साइबर क्राइम और उनकी बहन पर हमले के आरोप में एबी सरवनम पर मामला दर्ज कराया है.

Iulia Vantur on Family: सलमान खान क्या आपने सुना, यूलिया वंतूर चाहती हैं अब अपना परिवार

Salman Khan film Karan Arjun: फिल्म करण अर्जुन के लिए सलमान खान नहीं थे राकेश रोशन की पहली पसंद !

https://www.instagram.com/p/BlCiXkEAosb/

https://www.instagram.com/p/BobyRdmg4tj/

Tags

Advertisement