Advertisement

Mark Antony OTT: ओटीटी पर जल्द ही दस्तक देगी ब्लॉकबस्टर फिल्म मार्क एंटनी, जानें कब होगी रिलीज़

मुंबई: तमिल एक्टर विशाल पिछले कई दिनों से सेंसर बोर्ड पर लगाए रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. बता दें कि उन्होंने खुलासा किया कि उनकी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ के हिंदी वर्जन को पास करवाने के लिए उन्हें साढ़े 6 लाख की घूस देनी पड़ी थी. हालांकि ‘मार्क एंटनी’ ने बॉक्स ऑफिस पर […]

Advertisement
Mark Antony OTT: ओटीटी पर जल्द ही दस्तक देगी ब्लॉकबस्टर फिल्म मार्क एंटनी, जानें कब होगी रिलीज़
  • October 11, 2023 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: तमिल एक्टर विशाल पिछले कई दिनों से सेंसर बोर्ड पर लगाए रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. बता दें कि उन्होंने खुलासा किया कि उनकी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ के हिंदी वर्जन को पास करवाने के लिए उन्हें साढ़े 6 लाख की घूस देनी पड़ी थी. हालांकि ‘मार्क एंटनी’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर काटा था और 100 करोड़ के क्लब में ये फिल्म शामिल भी हुई थी लेकिन अब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ चुकी है. बता दें कि जो दर्शक इस सिनेमा में देखने से चूक गए थे. तो आइए बताते हैं कि तमिल फिल्म ‘मार्क एंटनी’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक…

Mark Antony: ட்ரெய்லரில் அமர்க்களப்படுத்திய மார்க் ஆண்டனி... கோடிகளில்  விலைபோன OTT ரைட்ஸ்! | Mark Antony: Amazon Prime has acquired Vishal's Mark  Antony OTT rights - Tamil Filmibeat

‘मार्क एंटनी’ की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने

इस फिल्म को रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया था. बता दें कि ये फिल्म 15 सितंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई थी. अभिनेता विशाल की ‘मार्क एंटनी’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. बॉक्स ऑफिस के बाद ये फिल्म ओटीटी पर 13 अक्टूबर 2023 को रिलीज रिलीज़ होने वाली है. बता दें कि फैंस को इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

बता दें कि ‘मार्क एंटनी’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है. जिसमें विशाल का डबल रोल देखने को मिलने वाला है. हालांकि फिल्म ने तीन हफ्तों के अंदर ही देश में 71.58 करोड़ का कलेक्शन किया, तो वर्ल्डवाइड कलेक्शन 102 करोड़ रुपये रहा है।

Dhak Dhak: फिल्म ‘धक धक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला

 

Advertisement