Tamannaah Bhatia replaces Mouni Roy in Bole Chudiyan: फिल्म बोले चूड़ियां में तमन्ना भाटिया ने मौनी रॉय को रिप्लेस कर दिया है. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ वो फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बोले चूड़ियां का ऐलान हुआ था और इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय रोमांस करने वाली थीं. फिल्म से दोनों के लुक भी सामने आ गया था लेकिन सेट पर मौनी रॉय के कुछ विवाद के चलते मौनी रॉय ने फिल्म छोड़ दी और अब इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रोमांस के लिए दूसरी एक्ट्रेस मिल गई हैं. जी हां तमन्ना भाटिया ने फिल्म में मौनी रॉय को रिप्लेस कर दिया है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया बोले चूड़िया में नजर आएंगी. तमन्ना भाटिया फिल्म बोले चूड़ियां में काम करने को लेकर खासा उत्साहित हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मैं ऐसे ही प्रोजेक्ट का इंतजार का जिसकी स्क्रिप्ट बेहद अच्छी हो. और ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी बॉलीवुड फिल्म में मैं इतने बेहतरीन लीड रोल में नजर आउंगी. फिल्म की कहानी ने मेरा दिल जीता और यही वजह है मेरे फिल्म बोले चूड़ियां में काम करने की.’
https://www.youtube.com/watch?v=AKJI3K4_TRU
https://www.instagram.com/p/BzPVqIwFwJX/
वहीं फिल्म के हीरो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तमन्ना भाटिया का बोले चूड़ियां फिल्म में स्वागत करते हुए कहा,’मैं बेहद खुश हूं कि तमन्ना ने हमे फिल्म में ज्वाइन किया. मुझे लगता है कि वो इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं.’ बता दें बोले चूड़ियां फिल्म का निर्देशन शामास सिद्दीकी कर रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=4JeJrTCwWxE
आपको याद दिला दें फोटोग्राम एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मौनी रॉय संग काम करने को लेकर काफी उत्साह दिखाया था, नवाजुद्दीन ने कहा था कि मैं मौनी रॉय संग काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मौनी एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं.’
https://www.youtube.com/watch?v=h9f85sRT4vE
मौनी रॉय हाल ही में फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर में नजर आई थीं. इसके अलावा वो फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमार रॉव संग और फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, और अमिताभ बच्चन संग अहम भूमिका में दिखाई देंगी.