Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tamannaah Bhatia on Baahubali 3: खामोशी के रिलीज होते ही तमन्ना भाटिया ने कहा- अगर बाहुबली 3 आती है तो उसका निर्देशन एस एस राजामौली ही करेंगे

Tamannaah Bhatia on Baahubali 3: खामोशी के रिलीज होते ही तमन्ना भाटिया ने कहा- अगर बाहुबली 3 आती है तो उसका निर्देशन एस एस राजामौली ही करेंगे

Tamannaah Bhatia on Baahubali 3: फिल्म खामोशी के रिलीज होते ही तमन्ना भाटिया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर बाहुबली 3 आती है तो उसका निर्देशन सिर्फ एस एस राजामौली ही करेंगे. बताते चले की बाहुबली की दोनों सीरीज के सुपरिट होने के बाद दर्शक इसकी अगली सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Tamannaah-Bhatia-on-Baahuba
  • June 14, 2019 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:  फिल्म खामोशी आज यानी 14 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस दौरान उन्होंने हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया ने बताया कि फिल्म बाहुबली का तीसरा पार्ट कभी नहीं बनेगा और अगर बनता है तो इसका निर्देशन सिर्फ और सिर्फ एस एस राजामौली ही करेंगे. बताते चले की बाहुबली की दोनों सीरीज का निर्देशन एस एस राजामौली ने ही किया था. इसके पहले पार्ट में लीड रोेल में तमन्ना नजर आईं थी. इसके बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी वह नजर आईं थी.

इन दोनों पार्ट को दर्शकों ने बेहद पंसद किया था और इसके अगले पार्ट के आने का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक इस फिल्म की अगली सीरीज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं आईं है, लेकिन अगर इस फिल्म की अगली सीरीज आती है तो वह भी इसके दोनों पार्ट की तरह सुपरहिट रहेगी. 

https://www.youtube.com/watch?v=6_wna2vLRck

तमन्ना भाटिया ने अपने इंटरव्यू में साउथ के फेमस एक्टर प्रभास की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बाहुबली में उन्होंने शानदार अभिनय  किया है. बताते चले की प्रभास की अगली फिल्म साहू है जिसका टीजर बीते दिन ही रिलीज हुआ था. इस फिल्म में इनके साथ स्ट्रीट डांसर 3 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं. 

Tags

Advertisement