नई दिल्ली: तमन्ना भाटिया की हॉरर कॉमेडी मूवी अरनमनई 4 की बॉक्स ऑफिस बता रही है कि मूवी इस साल की सबसे बड़ी तमिल मूवी बन सकती है. पिछले करीब 5 महीनों से ऐसी कोई तमिल मूवी नहीं आई है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ थिएटर तक पहुंची है. बता दें कि मूवी को रिलीज हुए आज 10 दिन हो चुके हैं और मूवी की कमाई अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. मूवी अपने दूसरे वीकेंड में एंट्री कर चुकी है.
मूवी ने 9वें दिन की कमाई से दिखा दिया है कि मूवी 10वें दिन भी अच्छा कमाई करने वाली है. वजह साफ है कि आज रविवार है और ऐसे में मूवी की कमाई अभी और बढ़ सकती है. सैकिनिल्क के मुताबिक मूवी ने पहले हफ्ते में 32.1 करोड़ की कमाई कर चुकी थी. मूवी के 8वें और 9वें दिन की कमाई देखें तो इसने 2.25 और 4 करोड़ की कमाई कर चुकी है. अब अगर बात करें मूवी की 10वें दिन की कमाई की तो शाम 7.25 मिनट तक 3.81 करोड़ हो चुकी थी. हालांकि ये जो आंकड़े है , वो शुरुआती हैं. अभी इनमें इजाफा देखने को मिल सकता है.
मूवी ने अभी तक कुल 42.16 करोड़ रुपये कमा चुकी है. बता दें कि इस मूवी की बजट लगभग 40 करोड़ है. मूवी की स्टारकास्ट की बात करें तो अरनमनई 4 में तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना लीड में हैं. इसके अलावा संतोष प्रताप, कोवई सरला, रामचंद्र राजू, वीटीवी गणेश और राजेंद्रन जैसे कलाकार भी दिखें हैं. मूवी अवनी सिनेमैक्स के बैनर तले बनाई गई है. वहीं मूवी का डायरेक्शन करने वाली खुशबू सुंदर है.
ये भी पढ़ें: पानी पीने का क्या है तरीका? है कन्फ्यूजन तो एक्सपर्ट से जानें जवाब
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, देखें वीडियो यहां, आखिर क्या कहां?…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…