Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • महालक्ष्मी के अवतार में नजर आईं तमन्ना भाटिया, फैंस की आई जमकर प्रतिक्रिया

महालक्ष्मी के अवतार में नजर आईं तमन्ना भाटिया, फैंस की आई जमकर प्रतिक्रिया

तमन्ना भाटिया अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. बाहुबली में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमें वो सीधी साधी लड़की के रुप में दिखाइ दे रही हैं. फोटो में वो अपनी आने वाली फिल्म 'महालक्ष्मी' की छोटी सी झलक दिखा रहीं हैं.

Advertisement
  • October 3, 2018 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बाहुबली में अपना लोहा मनवा चुकी तमन्ना भाटिया इनदिनों अपनी तेलगु फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ये फिल्म सिनेमा घरों में 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. हाल ही इस फिल्म से जुड़ी एक फोटो तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में वो साधारण लड़की के रुप में दिखाई दे रहीं हैं. ये फोटो मंदिर के बाहर की नजर आ रही है. तमन्ना ने अपने हाथ में फूलों की टोकरी पकड़ी हुई है. सात ही चश्मा लगा रखा है. फोटो में वो बहुत सिंपल लग रही हैं.

तमन्ना भाटिया ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है A little glimpse of #Mahalakshmi for you ??‍♀ #QueenRemakes. इसे पहले भी तमन्ना ने फिल्म से जुड़ी कई फोटो शेयर की हैं. जो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही हैं. तमन्ना ने तेलगु फिल्म के साथ बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं.

काम की बात करें तो वो फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ में जॉन अब्राहम के साथ दिखाइ देगीं. उस के साथ ही ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली’ 2 के लिए बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत किया था. उनको उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं.

https://www.instagram.com/p/BodvINKFKLh/?hl=en&taken-by=tamannaahspeaks

https://www.instagram.com/p/BoW2HoBFZk4/?hl=en&taken-by=tamannaahspeaks

https://www.instagram.com/p/BoW1neNFeni/?hl=en&taken-by=tamannaahspeaks

बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का रेड एंड पिंक गाउन में दिखा ग्लैमरस अंदाज, सेक्सी पोज में छापी कई फोटो

ऋतिक रोशन के पास एक के बाद एक 5 फिल्मों की लगी लाइन, संजय लीला भंसाली के पीरियड ड्रामा में भी आएंगे नजर

https://www.youtube.com/watch?v=E94j4eu-GpE

https://www.youtube.com/watch?v=jRFl9HOKokE

Tags

Advertisement