Advertisement

Deepika से लेकर Anushka तक, Bollywood में ऊंचा है इन अभिनेत्रियों का कद

नई दिल्ली : आपने कई बार अभिनेताओं के कद यानी हाइट की चर्चा होती देखी होगी और ये भी जानते होंगे कि बॉलीवुड में किस अभिनेता का कद कितना है. लेकिन आज हम आपको ऐसी अभिनेत्रियों के नाम बताने जा रहे हैं जो बी टाउन में सबसे ज़्यादा लंबी हैं. आइए जानते हैं कौन से […]

Advertisement
Deepika से लेकर Anushka तक, Bollywood में ऊंचा है इन अभिनेत्रियों का कद
  • November 14, 2022 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आपने कई बार अभिनेताओं के कद यानी हाइट की चर्चा होती देखी होगी और ये भी जानते होंगे कि बॉलीवुड में किस अभिनेता का कद कितना है. लेकिन आज हम आपको ऐसी अभिनेत्रियों के नाम बताने जा रहे हैं जो बी टाउन में सबसे ज़्यादा लंबी हैं. आइए जानते हैं कौन से है ये नाम.

 

युक्ता मुखी

पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी युक्ता मुखी का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले है। युक्ता साल 2002 में आई फिल्म ‘प्यासा’ में आफ़ताब शिवदासानी के साथ दिखाई दी थीं. युक्ता की हाइट की बात करें तो ये 6 फुट 1 इंच है. जो अब तक की सबसे लंबी अभिनेत्री की लिस्ट में आगे है.

सुष्मिता सेन

साल 1994 में देश से पहली मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम करने वाले सुष्मिता सेन का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. बॉलीवुड से लेकर ओटीटी पर उन्होंने कई ऐसी फिल्में और सीरीज दी हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है.इन दिनों अभिनेत्री अपनी वेब सीरीज आर्या को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. बता दें, सुष्मिता की हाइट 5 फुट 9.5 इंच है. कहा जाता है कि फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ में एक सीन के दौरान गोविंदा को स्टूल तक का इस्तेमाल करना पड़ा था.

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड में तीसरे नंबर पर अनुष्का शर्मा की हाइट है. इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस पति और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ सोशल मीडिया पर प्यार लुटाती नज़र आ रही हैं. फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. बता दें, अनुष्का शर्मा की लंबाई 5 फुट 9 इंच है.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण भी बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्रियों में से एक हैं. दीपिका की हाइट 5 फुट 9 इंच यानी अनुष्का जितनी ही है.

नर्गिस फाखरी

सबसे आखिरी नंबर पर इस लिस्ट में नर्गिस का नाम शामिल है. हालांकि नर्गिस इस समय बॉलीवुड से बाहर ही हैं और फिल्मों से ब्रेक ले चुकी हैं लेकिन वह आज तक की लंबी अभिनेत्रिओं की लिस्ट में शामिल हैं. नर्गिस की हाइट 5 फुट 8.8 इंच है.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement