बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बतौर डायरेक्टर करण जौहर ने अपनी नई मूवी का ऐलान कर दिया और उसका एक पोस्टर भी जारी कर दिया है. पहली बार करण जौहर कोई ऐतिहासिक विषय पर फिल्म डायरेक्ट करेंगे, ये अलग बात है कि ये भी फैमिली ड्रामा ही है, मुगल फैमिली ड्रामा. मूवी का नाम ‘तख्त’ है और स्टार कास्ट काफी तगड़ी है. रणवीर सिंह, अनिल कपूर और विक्की कौशल (संजू फेम कमली) के साथ एक दो नहीं पूरी चार हीरोइंस हैं. करीना कपूर खान, भूमि पेडनकर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर. जिसके चलते लोग चौंक गए हैं और जैसा कि बताया जा रहा है कि फिल्म मुगल खानदान के शाहजादों औरंगजेब और दाराशिकोह के बीच बादशाह के तख्त के लिए हुई जंग पर होगी तो ये भी जानना दिलचस्प है कि कौन कौन किस किस का किरदार करेगा.
आम जनता के बीच जाएं तो वो इस मूवी में शाहजहां के अलावा दाराशिकोह और औरंगजेब के किरदारों को ही जानते होंगे, कुछ इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले औरंगजेब की बहन जहांआरा को भी जानते हैं। लेकिन किसी की ये समझ नहीं आ रहा कि फिर बाकी की तीन हीरोइंस किस किस का किरदार करेंगी. मानकर चला जा रहा है कि अनिल कपूर शाहजहां के रोल में होंगे और मुमताज की मौत काफी पहले ही हो गई थी, तो शायद उसका किरदार नहीं होगा. रणवीर कपूर के ज्यादा चांसेज औरंगजेब होने के हैं, क्योंकि जो एग्रेसन औरंगजेब के रोल में था, रणवीर उसी के लिए जाने जाते हैं, अगर वो रोल विक्की कौशल को ऑफर होता है तो ये करण जौहर का बड़ा दांव होगा.
लेकिन चूंकि फिल्म में दारा शिकोह का रोल औरंजगेब के मुकाबले पॉजीटिव दिखाए जाने के ज्यादा चांसेज हैं, सो रणवीर खिलजी जैसा नेगेटिव किरदार जीने के लिए शायद आसानी से हां भी ना करें. औरंगजेब की सबसे बड़ी बहन के रोल के लिए करीना कपूर खान का रोल करीब करीब तय माना जा रहा है, यानी उनके हिस्से में कोई हीरो या रोमांटिक सीन नहीं होगा और औरंगजेब और दाराशिकोह की वो बड़ी बहन का रोल करेंगी. ऐसे में रोमांटिक रोल फिर किसके हिस्से में आएगा और बाकी हीरोइंस किस किस के रोल में होंगी, जिनमें से एक खासा नेगेटिव किरदार भी है? पूरी कहानी जानिए विष्णु शर्मा के साथ इस वीडियो स्टोरी में—
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…