Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जानिए करण जौहर की मूवी तख्त की पूरी कहानी, किसको मिलेगा किसका रोल

जानिए करण जौहर की मूवी तख्त की पूरी कहानी, किसको मिलेगा किसका रोल

बॉलीवुड डायरेक्टर और फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में अपनी नई फिल्म का तख्त का ऐलान किया है साथ ही फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है. पहली बार पर्दे पर करण जौहर किसी ऐतिहासिक विषय पर फिल्म बनाएंगे. करण जौहर की हर फिल्म की तरह ही ये फिल्म भी फैमिली ड्रामा होगी. इस फिल्म में बॉलीवुड के कई सारे सितारे एक साथ नजर आएंगे.

Advertisement
Know the story of Karan Johar's next movie Takht and know about Stars
  • August 13, 2018 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बतौर डायरेक्टर करण जौहर ने अपनी नई मूवी का ऐलान कर दिया और उसका एक पोस्टर भी जारी कर दिया है. पहली बार करण जौहर कोई ऐतिहासिक विषय पर फिल्म डायरेक्ट करेंगे, ये अलग बात है कि ये भी फैमिली ड्रामा ही है, मुगल फैमिली ड्रामा. मूवी का नाम ‘तख्त’ है और स्टार कास्ट काफी तगड़ी है. रणवीर सिंह, अनिल कपूर और विक्की कौशल (संजू फेम कमली) के साथ एक दो नहीं पूरी चार हीरोइंस हैं. करीना कपूर खान, भूमि पेडनकर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर. जिसके चलते लोग चौंक गए हैं और जैसा कि बताया जा रहा है कि फिल्म मुगल खानदान के शाहजादों औरंगजेब और दाराशिकोह के बीच बादशाह के तख्त के लिए हुई जंग पर होगी तो ये भी जानना दिलचस्प है कि कौन कौन किस किस का किरदार करेगा.

आम जनता के बीच जाएं तो वो इस मूवी में शाहजहां के अलावा दाराशिकोह और औरंगजेब के किरदारों को ही जानते होंगे, कुछ इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले औरंगजेब की बहन जहांआरा को भी जानते हैं। लेकिन किसी की ये समझ नहीं आ रहा कि फिर बाकी की तीन हीरोइंस किस किस का किरदार करेंगी. मानकर चला जा रहा है कि अनिल कपूर शाहजहां के रोल में होंगे और मुमताज की मौत काफी पहले ही हो गई थी, तो शायद उसका किरदार नहीं होगा. रणवीर कपूर के ज्यादा चांसेज औरंगजेब होने के हैं, क्योंकि जो एग्रेसन औरंगजेब के रोल में था, रणवीर उसी के लिए जाने जाते हैं, अगर वो रोल विक्की कौशल को ऑफर होता है तो ये करण जौहर का बड़ा दांव होगा.

लेकिन चूंकि फिल्म में दारा शिकोह का रोल औरंजगेब के मुकाबले पॉजीटिव दिखाए जाने के ज्यादा चांसेज हैं, सो रणवीर खिलजी जैसा नेगेटिव किरदार जीने के लिए शायद आसानी से हां भी ना करें. औरंगजेब की सबसे बड़ी बहन के रोल के लिए करीना कपूर खान का रोल करीब करीब तय माना जा रहा है, यानी उनके हिस्से में कोई हीरो या रोमांटिक सीन नहीं होगा और औरंगजेब और दाराशिकोह की वो बड़ी बहन का रोल करेंगी. ऐसे में रोमांटिक रोल फिर किसके हिस्से में आएगा और बाकी हीरोइंस किस किस के रोल में होंगी, जिनमें से एक खासा नेगेटिव किरदार भी है? पूरी कहानी जानिए विष्णु शर्मा के साथ इस वीडियो स्टोरी में—

टाइगर श्रॉफ ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की हॉट एक्ट्रेस अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ दिया ऐसा पोज, लव ट्राएंगल का है खेल

टाइगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से नहीं रणवीर सिंह की गली बॉय से डेब्यू करने जा रही हैं अनन्या पांडे ?

https://youtu.be/0cflj0zvgWg

Tags

Advertisement