बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का नया गाना ताजदार-ए-हरम आज रिलीज हो गया है. गाने के बोल काफी खूबसूरत हैं जिसे साजिद-वाजिद ने गाया है. खून से लथपथ जॉन शर्टलेस होकर अपने आप पर चाबुक से वार कर रहे है. la
ताजदार-ए-हरम गाना आतिफ असलम भी पहले गा चुके हैं. आतिफ के ये सूफी गाना ताजदार-ए-हरम खूब हिट हुआ था.
भारत के साथ साथ पाकिस्तानी फैंस ने भी इस गाने को खूब पसंद किया था. ताजदार-ए-हरम गाना हकीम मिर्जा मदनी द्वारा लिखा हुआ और सबरी बंधुओं ने इसे अपनी आवाज दी थी. जिसके बाद इसके कई रिमेक बने वहीं, साल 2008 में आतिफ असलम ने इसे अपनी खूबसूरत आवाज दी. एक बार फिर फिल्म सत्यमेव जयते के लिए इस गाने को फिर से रिप्राइज किया गया है.
जॉन के खून से लथपथ लुक को देख उनके फैंस के बीच में फिल्म के लिए क्रेज बढ़ गया है. सत्यमेव जयते का इससे पहले दो गाने पानीयो सा और दिलबर रिलीज हो चुके हैं जो हिट हो गए है. 15 अगस्त को रिलीज हो रही सत्यमेव जयते में जॉन के अलावा मनोज बाजपेयी, अृमता खानविलकर, और आयशा शर्मा अहम रोल में नजर आएंगी.
बता दें, आयशा एक्ट्रेस नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं और इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. मिलाप मिलान जवेरी द्वारा निर्देशित सत्यमेव जयते एक्शन थ्रिलर फिल्म है. परमाणु; द पोखरण जैसी हिट फिल्म के बाद जॉन एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में नजर आने वाले है. जॉन के साथ अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.
Tajdar E Haram Song: सत्यमेव जयते के गाने ताजदार ए हरम की रिलीज से पहले खून से लथपथ दिखे जॉन अब्राहम
आरजेडी के विधायक और लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के घर ईडी ने छापा…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…