मुंबई. बॉलीवुड के कई सितारें विदेशों में अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे है. ऐसे में बॉलीवुड के सबसे फेमस किट तैमूर खान किसी से पीछे नहीं है. पापा सैफ अली खान और मम्मी करीना कपूर खान के साथ तैमूर खान इन दिनों स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहें है. करीना कपूर खान ने तैमूर खान के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में तैमुर खान बहुत ही क्यूट लग रहै है. तैमूर खान की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है. तैमूर खान बी टाउन के सबसे फेमस स्टार किड्स है. मीडिया पर काफी वायरल रहती है. तैमुर खान के फोलोअर्स की लिस्ट बहुत ही लम्बी है. तैमूर खान अपना पहला न्यू ईयर मम्मी करीना कपूर और पापा सैफ अली खान के साथ स्विट्जरलैंड में मना रहै है.
हाल ही में तैमूर खान का क्रिसमस वीडियों का काफी वायरल हुआ था. वीडियों में तैमूर काला चश्मा पहने हुए थे. काला चश्मा पहने हुए तैमुर बहुत ही क्यूट लगें. साथ ही वीडियों में तैमूर हंस रहै थे जो कि बहुत ही प्यारा लग रहा था. कपूर खानदान की क्रिसमस पार्टी में परिवार के सभी सदस्य शामलि हुए थे. लेकिन मीडिया की सुर्खियों में केवल तैमूर खान थे. इतना ही नहीं तैमूर किसी भी पार्टी में जाते है. सभी नजरे और मीडिया का ध्यान तैमुर पर ही जाता है. रानी मुखर्जी की बेटी अदिरी के बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड हस्तियों के बच्चे भी शामिल हुए थे लेकिन पार्टी लाइमलाइट तैमुर ले गए.
ये भी पढ़े
Happy New Year 2018: जानिए कहां मनाएंगे आपके चहेते फिल्म स्टार्स नए साल का जश्न
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…