Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करीना कपूर खान और सैफ अली खान के साथ स्विट्जरलैंड में CUTE तैमूर खान का पहला न्यू ईयर, शेयर की ये एमेजिंग फोटो

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के साथ स्विट्जरलैंड में CUTE तैमूर खान का पहला न्यू ईयर, शेयर की ये एमेजिंग फोटो

बॉलीवुड स्टार किड्स में सबसे फेमस तैमुर खान अपना पहला न्यू ईयर स्विट्जरलैंड में सेलिब्रेट कर रहे हैं. मम्मी करीना कपूर खान और पापा सैफ अली खान के साथ न्यू ईयर मना रहे है. तैमूर खान अपनी क्यूटनेस से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है. तैमूर की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है.

Advertisement
taimur khan
  • December 31, 2017 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के कई सितारें विदेशों में अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे है. ऐसे में बॉलीवुड के सबसे फेमस किट तैमूर खान किसी से पीछे नहीं है. पापा सैफ अली खान और मम्मी करीना कपूर खान के साथ तैमूर खान इन दिनों स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहें है. करीना कपूर खान ने तैमूर खान के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में तैमुर खान बहुत ही क्यूट लग रहै है. तैमूर खान की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है. तैमूर खान बी टाउन के सबसे फेमस स्टार किड्स है. मीडिया पर काफी वायरल रहती है. तैमुर खान के फोलोअर्स की लिस्ट बहुत ही लम्बी है. तैमूर खान अपना पहला न्यू ईयर मम्मी करीना कपूर और पापा सैफ अली खान के साथ स्विट्जरलैंड में मना रहै है.

हाल ही में तैमूर खान का क्रिसमस वीडियों का काफी वायरल हुआ था. वीडियों में तैमूर काला चश्मा पहने हुए थे. काला चश्मा पहने हुए तैमुर बहुत ही क्यूट लगें. साथ ही वीडियों में तैमूर हंस रहै थे जो कि बहुत ही प्यारा लग रहा था. कपूर खानदान की क्रिसमस पार्टी में परिवार के सभी सदस्य शामलि हुए थे. लेकिन मीडिया की सुर्खियों में केवल तैमूर खान थे. इतना ही नहीं तैमूर किसी भी पार्टी में जाते है. सभी नजरे और मीडिया का ध्यान तैमुर पर ही जाता है. रानी मुखर्जी की बेटी अदिरी के बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड हस्तियों के बच्चे भी शामिल हुए थे लेकिन पार्टी लाइमलाइट तैमुर ले गए.

https://www.instagram.com/p/BdRgIqcnkaL/?taken-by=therealkareenakapoor

 

https://www.instagram.com/p/BdJ-I00HoPl/?taken-by=therealkareenakapoor

https://www.instagram.com/p/BdIG05kH5Vi/?taken-by=therealkareenakapoor

https://www.instagram.com/p/BdJ3E0ZHLdx/?taken-by=therealkareenakapoor

 

ये भी पढ़े 

Happy New Year 2018: जानिए कहां मनाएंगे आपके चहेते फिल्म स्टार्स नए साल का जश्न

बॉलीवुड के नौ बड़े सितारे जो हैं अपनी अजीब आदतों से मजबूर, करीना को है नाखून खानें की तो सनी लियोनी धोती हैं बार-बार पैर

https://www.youtube.com/watch?v=v4yg7OH3aSw

 

Tags

Advertisement