Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taimur Ali Khan Saif Ali Khan Photo: सैफ अली खान की सीक्रेट गेम्स वेब सीरीज सीजन-2 की शूटिंग में पहुंचे बेटे तैमूर अली खान

Taimur Ali Khan Saif Ali Khan Photo: सैफ अली खान की सीक्रेट गेम्स वेब सीरीज सीजन-2 की शूटिंग में पहुंचे बेटे तैमूर अली खान

Taimur Ali Khan Saif Ali Khan Photo: तैमूर अली खान पापा सैफ अली खान के साथ इन दिनों बहुत करीब होते जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों की कुछ फोटो वायरल हो रही हैं. इन सभी फोटो में दोनों बहुत ही सुंदर दिख रहे हैं. दरअसल सैफ अली खान सीक्रेट गेम्स वेब सीरीज सीजन-2 की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान बेटे तैमूर वहां पहुंचे.

Advertisement
  • December 24, 2018 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मंबई: सोशल साइट पर सैफ अली खान और उनके बेटे तैमूर अली खान की कुछ फोटो सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं. इन सभी फोटो में दोनों बेहद ही सुंदर दिख रहे हैं. दरअसल ये फोटो सीक्रेट गेम्स वेब सीरीज सीजन 2 की शूटिंग के दौरान की है. ये सीजन इंडियन राइटर व्रिकम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है.  इस सीरीज के पहले सीजन में भी सैफ अली खान ने अभिनय किया था. इस सीरिज को काफी संख्या में दर्शकों ने पसंद किया था.

तैमूर अली खान अपने पापा सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ साउथ अफ्रीका में हॉलिडे बनाने गए थे. इनकी फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. इन सभी फोटो में ये काफी अच्छे लग रहे थे. इससे पहले तैमूर की दूसरे बर्थडे की फोटो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी, जिसमें कई सितारें नजर आए थे. इस प्री-बर्थडे पार्टी में तैमूर के दोस्तों ने भी इस पार्टी को विशेष बनाया.

 

तैमूर अली खान के लिए सिर्फ पापा ही इतना उत्सुक नहीं रहते हैं बल्कि मां करीना कपूर खान भी फाफी उत्सुक रहती हैं, हाल ही में करीना ने अपने रेडियो में शो में इस बात का खुलासा किया था कि वह तैमूर का बहुत ख्याल रखना चाहती हैं इसलिए उन्होंने दुनिया के बहुत बड़े स्टार की फिल्म को करने से मना कर दिया. अंदेशा लगाया जा रहा है कि करीना एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत की तरफ अपना इशारा कर रही हैं.

Kareena Kapoor Khan Taimur Photo: मम्मी करीना कपूर और पापा सैफ अली खान के साथ घुड़सवारी करते दिखे नवाब तैमूर अली खान

Kareena Kapoor Taimur Ali Khan Cute Photo: मां करीना कपूर के साथ क्यूट तैमूर अली खान का ये सुपर कूल पोज जीत लेगा आपका दिल

https://www.instagram.com/p/BrtXGz_Azef/

 

 

Tags

Advertisement