Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taimur Ali Khan video: तैमूर अली खान ने इस क्यूट अंदाज में बजाया गिटार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Taimur Ali Khan video: तैमूर अली खान ने इस क्यूट अंदाज में बजाया गिटार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Taimur Ali Khan video: सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान हर दिन सोशल मीडिया पर अपने क्यूट अवतार के लिए चर्चा में बने रहते हैं. उनकी लोकप्रियता उनके माता-पिता से कहीं अधिक है 2 साल तैमूर अली खान इन दिनों दिल्ली में हैं. इस दौरान उनका ये एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तैमूर गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Taimur Ali Khan play the Guitar at the Pataudi Palace, watch cute video of taimur
  • February 18, 2019 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहते है. एक बार फिर नन्हें तैमूर अली अपने क्यूट अवतार से इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. इन दिनों में तैमूर अली खान दिल्ली में हैं. इस दौरान तैमूर अली खान का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तैमूर अली खान गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये क्यूट वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

इससे पहले तैमूर अली खान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थी. वायरल फोटो में तैमूर अली खान कुत्ते के साथ नजर आएं थे. फोटो में तैमूर के साथ उनके माता पिता करीना और सैफ अली खान भी साथ में थे. करीना और तैमूर ने एक जैसी शीटर्श पहनी हुईं थी. उनकी ये क्यूट फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थी.

https://www.instagram.com/p/BuBVVRvg8ET/

https://www.instagram.com/p/BuBVM2ogOky/

https://www.instagram.com/p/BuBPJWsHYqC/

तैमूर बॉलीवुड के चहेते किड्स में से एक है. उनके जन्म से ही वो मीडिया के लिए खास थें. उनकी प्यारी सी हरकत और उनका बचपना सबके दिलों को छू लेता है. तैमूर भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पॉपुलर है. आए दिन तैमूर के क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहता है. इस बात से करीना कपूर खान भी वाकिफ़ है उन्हें भी ये बात काफी अच्छी लगती है कि तैमूर अली खान को लोगों का इतना प्यार मिल रहा है.

https://www.instagram.com/p/BtvaimPn-Hb/

https://www.instagram.com/p/BtvbsMxnaiz/

https://www.youtube.com/watch?v=CSP7yUawTw4

Tags

Advertisement