बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान सोशल मीडिया के भी नवाब हैं. रोजाना अपने लेटेस्ट फोटो को लेकर छाए रहते हैं. तैमूर अली खान की एक नई क्यूट फोटो सामने आई है. जिसमें वह बेहद प्यारे लग रहे हैं. तैमूर की नई फोटो इंस्टाग्राम पर तैमूर हैशटैग पर मौजूद हैं. जिसमें वह ब्लू टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं.
बता दें तैमूर बॉलीवुड स्टार के सबसे मशहूर किड्स में से एक हैं. वह रोजाना कहीं न कहीं स्पॉट किए जाते हैं. तैमूर की हर फोटो पर हजारों लाइक और कमेंट्स होते हैं. अभी से तैमूर अली खान के कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैन पेज मौजूद हैं. जहां उनके फैन उनकी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करते हैं. बता दें तैमूर अली खान का जन्मदिन भी आने वाला है. जिसे लेकर अभी से मीडिया में गॉसिप होने लगे हैं.
रविवार को तो तैमूर घुड़सवारी करते दिखे. उनका ये अदांज तो लोगों को खूब पसंद आया और फैंस ने कहा कि तैमूर के शौक भी नवाबों वाले हैं. बता दें तैमूर अली खान सैफ अली खान की तीसरी संतान हैं. करीना कपूर के लाडले दिसंबर में दो साल के पूरे हो जाएंगे. अभी से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि तैमूर अपने दूसरे जन्मदिन पर कैसे दिखेंगे और उनका जन्मदिन सिलेब्रेशन कैसा होगा.
Taimur Ali Khan Horse Riding Photos: तैमूर अली खान के नवाबी शौक, वीकेंड पर की घुड़सवारी
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…