बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करीना कपूर खान और सैफ अली खान का बेटा तैमूर अली खान यहां भी दिखा जाता है चर्चाओं में आ जाता है. मीडिया फोटोग्राफर्स उनकी फोटोज क्लिक करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. चाहे वो किसी पार्टी में हो या फिर घर के ही लुक में क्यों न हो. तैमूर अली खान का क्यूट सा फेस सबके दिलों में घर कर चुका है. हाल ही में कुछ दिन पर तैमूर को ग्रीन गॉगल, ब्लू कुर्ता, ब्लू जीन्स और मैचिंग कलर के सैंडल पहने अपने पापा सैफ अली खान के साथ स्पोट किया गया था.
जिसके बाद एक बार फिर तैमूर को उनकी मम्मी करीना और पापा सैफ के साथ घर के पास स्पोट किया गया. आज भी हमेशा की तरफ तैमूर का अलग ही लुक नजर आए.सैफ अली खान और करीना कपूर खान को तैमूर अली खान के साथ अपने घर के पास रेड क्रॉस करते हुए देखा गया.
तैमूर ने अपने मम्मी करीन और पापा सैफ का हाथ पकड़ रखा था और साथ ही बड़े ही कूल शेड वाला चश्मा लगा रखा था, जिसमें वाकेई वो सूपर कूल दिख रहे थे. साथ ही तैमूर ने वाइट कलर की टी शर्ट पहनी हुई थी जिसपर कोर्टून्स बने हुए थे और साथ ही ऑरेंज कलर के शोर्टस पहने हुए थे.
इसके साथ ही करीना ने प्लेन व्हाइट टॉप और साथ में टाइट ब्लैक लैगी पहनी हुई थी. वहीं सैफ ने लाइट ग्रे कलर की टी शर्ट और साथ में ब्लू कलर के शोर्टस पहने हुए थे. बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू अरबाज खान, करीना कपूर खान ने तैमूर के बार में बात कि की कैसे तैमूर अली खान पूरे देश में अपनी अलग ही प्रसिद्धी हासिल कर चुके हैं.
इसके अलावा कई लोग करीना और तैमूर को ट्रोल भी करते रहते हैं, जिसके बारे में बात करते हुए करीना ने कहा था कि अगर सबको तैमूर अच्छे और क्यूट लगते हैं तो कुछ को नहीं लगते ऐसा हो सकता है इसी को बड़ी बात नहीं है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…