Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taimur Ali Khan Photo: खिलौने के साथ खेलते नजर आए तैमूर अली खान, फोटो पर चंद मिनटों में बरसे हजारों लाइक

Taimur Ali Khan Photo: खिलौने के साथ खेलते नजर आए तैमूर अली खान, फोटो पर चंद मिनटों में बरसे हजारों लाइक

Taimur Ali Khan Photo: अपनी क्यूटनेट के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाले करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की एक और फोटो वायरल हो रही है. फोटो में तैमूर एक खिलौने के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • November 20, 2018 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. अपने जन्म के बाद से ही अपनी क्यूटनेस के कारण देशभर में चर्चा का विषय बने रहे बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की एक प्यारी तस्वीर एक बार फिर वायरल हुई है. तस्वीर में वे करीना की गोद में एक खिलौने को चबाते दिख रहे हैं. गुब्बारे जैसे इस खिलौने के साथ तैमूर खूब खुश दिखाई पड़ रहे हैं.

करीना कुछ लोगों की भीड़ के बीच से निकलती दिख रही हैं. लेकिन इस बीच पपराजी ने तैमूर की तस्वीर खींच ही ली. तैमूर अकसर ही कैमरा देखकर खुश हो जाते हैं. तैमूर के पॉपुलर होने को लेकर लोग हमेशा चर्चा करते रहते हैं. यहां तक कि सैफ ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं किसी फिल्म के लिए शूट भी करता हूं तो प्रोड्यूसर मुझसे तैमूर के बारे में ही पूछते रहते हैं.

तैमूर की ये ताजा फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसको खूब लाइक्स मिल रहे हैं. बता दें कि जैसे जैसे तैमूर बड़े हो रहे हैं वे कैमरे से मानो दोस्ती कर बैठे हैं. वे कैमरा देखकर पोज भी देने लगे हैं. हालांकि मीडिया द्वारा तैमूर की बार बार तस्वीरें निकाले जाने से करीना और सैफ कई बार भड़क जाते हैं. हाल ही में एक खिलौने का फोटो भी वायरल हुआ था जिसे पूरा इस तरह बनाया गया है मानो तैमूर की ही मूर्ती है.

Taimur Ali Khan Toy: तैमूर अली खान जैसा हूबहू दिखने वाले खिलौने को देख चकराए फैंस, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Soha Ali Khan says about Inaaya Naumi Kemmu: सोहा अली खान ने कहा, मां बनकर और मजबूत हुई हूं, बेटी इनाया नौमी खेमू मेरे लिए एक जीवन का अतुल्य सबक है

Tags

Advertisement