बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर ने फैसला किया है कि अब उनके बेटे तैमूर अली खान की फोटो मीडिया द्वारा छापी जाए. फिल्मफेयर की खबर की मानें तो करीना व सैफ ने निर्णय लिया है कि रोजाना तैमूर की खींची जाने वाली फोटो अब आगे कैप्चर न की जाएं. सैफ अली खान ने मीडिया से अनुरोध किया है कि मीडिया अब तैमूर की फोटो न खींची और न ही कोई वायरल करें.
मीडिया के अनुसार सैफ अली खान ने कहा कि वह नहीं चाहते कि तैमूर अली खान की फोटो हर वक्त खींची जाएं. तैमूर 2 दिसंबर को पूरे दो साल के हो जाएंगे और अब वह हर चीज समझने लगे हैं इसीलिए वह चाहते हैं कि उनके बेटे की फोटो ऐसे न ली जाएं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि तैमूर भी संस्कृति को समझें. सैफ का कहना है कि पहले तैमूर इन सभी चीजों के साथ एन्जॉय करते थे लेकिन अब जब तैमूर बड़े हो रहे हैं तो हम चाहते हैं कि तैमूर भी साधारण बच्चों की तरह ही पले बढ़े.
मीडिया से अनुरोध करते हुए सैफ ने कहा कि वह अब उनके घर के बाहर भी खड़े न हो और न ही तैमूर की तस्वीरें लें. बता दें पहले की तुलना में तैमूर अली खान की लेटेस्ट फोटो सामने आना कम हो गई है. अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले तैमूर के फैंस के लिए ये बेशक निराश कर देनी वाली खबर है लेकिन सैफ ने तैमूर के भविष्य को लेते हुए यह निर्णय लिया.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…