Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taimur Ali Khan photo: करीना कपूर और सैफ अली खान का निर्णय, तैमूर अली खान की फोटो अब नहीं छपेगी मीडिया में

Taimur Ali Khan photo: करीना कपूर और सैफ अली खान का निर्णय, तैमूर अली खान की फोटो अब नहीं छपेगी मीडिया में

Taimur Ali Khan photo: सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले तैमूर अली खान की फोटो अब शायद ही आप आगे देख पाएं. जी हां, सैफ अली खान और करीना कपूर ने फैसला लिया है कि तैमूर अली खान की रोजाना की तरह फोटो नहीं खींची जाएंगी. ऐसा करने में संस्कार और पारिवारिक मूल्य देना थोड़ा कठिन होता है.

Advertisement
Saif Ali Khan and Kareena Kapoor son Taimur Ali Khan
  • October 26, 2018 11:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर ने फैसला किया है कि अब उनके बेटे तैमूर अली खान की फोटो मीडिया द्वारा छापी जाए. फिल्मफेयर की खबर की मानें तो करीना व सैफ ने निर्णय लिया है कि रोजाना तैमूर की खींची जाने वाली फोटो अब आगे कैप्चर न की जाएं. सैफ अली खान ने मीडिया से अनुरोध किया है कि मीडिया अब तैमूर की फोटो न खींची और न ही कोई वायरल करें.

मीडिया के अनुसार सैफ अली खान ने कहा कि वह नहीं चाहते कि तैमूर अली खान की फोटो हर वक्त खींची जाएं. तैमूर 2 दिसंबर को पूरे दो साल के हो जाएंगे और अब वह हर चीज समझने लगे हैं इसीलिए वह चाहते हैं कि उनके बेटे की फोटो ऐसे न ली जाएं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि तैमूर भी संस्कृति को समझें. सैफ का कहना है कि पहले तैमूर इन सभी चीजों के साथ एन्जॉय करते थे लेकिन अब जब तैमूर बड़े हो रहे हैं तो हम चाहते हैं कि तैमूर भी साधारण बच्चों की तरह ही पले बढ़े.

मीडिया से अनुरोध करते हुए सैफ ने कहा कि वह अब उनके घर के बाहर भी खड़े न हो और न ही तैमूर की तस्वीरें लें. बता दें पहले की तुलना में तैमूर अली खान की लेटेस्ट फोटो सामने आना कम हो गई है. अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले तैमूर के फैंस के लिए ये बेशक निराश कर देनी वाली खबर है लेकिन सैफ ने तैमूर के भविष्य को लेते हुए यह निर्णय लिया.

Taimur Ali Khan Photos: तैमूर अली खान की 35 क्यूट, स्टाइलिश और प्यारी फोटो

Taimur Ali Khan calibrate Navratri: नवरात्री पर ऐसे सजे तैमूर कि फोटो हो गईं वायरल, साथ में इनाया और लक्ष्य भी आए नजर

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor 6th Wedding Anniversary: शादी की छठी सालगिरह पर सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच तैमूर अली खान का दिखा क्यूट लुक

Tags

Advertisement