Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पापा सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ मालदीव पहुंचे तैमूर दिखें इस क्यूट अंदाज में

पापा सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ मालदीव पहुंचे तैमूर दिखें इस क्यूट अंदाज में

तैमूर अली खान पापा सैफ अली खान और मम्मी करीना कपूर के साथ मालदीव पंहुच चुके हैं. मालदीव पंहुचने के बाद उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तैमूर अली खान अपनी नैनी की गोदी में सो रहे हैं

Advertisement
Taimur Ali Khan Maldives vacation goes viral with Saif Ali Khan Kareena Kapoor Khan
  • September 2, 2018 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः तैमूर अली खान बॉलीवुड स्टार किड्स में सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं, उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. बता दें कि कुछ समय पहले तैमूर अली खान की मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं, वहीं अब तैमूर अली खआन मालदीप पंहुच चुके हैं, पापा सैफ अली खान और मम्मी करीना कपूर के साथ तैमूर अली खान मस्ती एन्जॉय करती नजर आएंगी. मालदीप तैमूर छुट्टिया मनाने गए हैं.

तैमूर अली खान के मालदीप पंहुचते ही सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरे वायरल हो गई है. मालदीव में फ्लाइट से उतरने के बाद सैफ अली खआ काफी मस्ती के मूड में नजर आएं हैं, वहीं तैमूर अली खान अपनी नैनी की गोदी में सो रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर नजर आ रहे हैं, लेकिन इस फोटो में तैमूर अली खान का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है.

तैमूर अली खान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल रहती है, हाल ही में तैमूर अली खान जीभ निकालते हुए की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई हैं, तैमूर कैमरा को देखते ही काफी खुश हो जाते हैं, साथ ही वह कैमरा को देखते रहते हैं, तैमूर पापा राजी के सबसे पंसदीदा स्टार किड है.

Taimur Ali Khan looks adorable as he twins with Kareena Kapoor, Saif Ali Khan in white Maldives vacation

https://www.instagram.com/p/BnN8inhFuaA/?hl=en&tagged=taimuralikhan

https://www.instagram.com/p/BnObD2pFTiY/?hl=en&tagged=taimuralikhan

https://www.instagram.com/p/BnN0wDflVKj/?hl=en&tagged=taimuralikhan

https://www.instagram.com/p/BnMaZqlFtaQ/?hl=en&tagged=taimuralikhan

कसौटी जिंदगी की 2 प्रोमो में शाहरुख खान ने बयां की प्रेरणा और अनुराग की अधूरी प्रेम कहानी

लेटेस्ट फोटो में दिव्यांका त्रिपाठी के गुलाबी गालों ने चुराया फैन्स का दिल, यूजर्स बोले- Angel

सनी लियोनी के लेटेस्ट हॉट फोटो ने इंटरनेट पर लगाई आग, फैंस बोले- ब्यूटीफुल क्वीन

Tags

Advertisement