Advertisement

Taimur Ali Khan Cute Video: सैफ अली खान- करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान को तैमूर नहीं टिम बोलिए जनाब

Taimur Ali Khan Latest Cute Video: एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे नवाब तैमूर अली खान का नया और बेहद प्यारा वीडियो वायरल हुआ है. तैमूर अली खान को आपने बाय बोलते हुए सुना होगा लेकिन पहली बार तैमूर अली खान अपने मुंह से खुद का नाम बोलते हुए दिख रहे हैं. तैमूर की फोटो किल्क कर रहे फोटोग्राफर्स जैसे ही उसे बुलाते है, तैमूर इंग्लिश में उन्हें इट इस टिम It Is Tim बोलते है.

Advertisement
Taimur Ali Khan Cute Video: सैफ अली खान- करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान को तैमूर नहीं टिम बोलिए जनाब
  • October 15, 2018 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Taimur Ali Khan Cute Video: एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे नवाब तैमूर अली खान किसी बड़ी हस्ती से कम नहीं है. आउटिंग हो या फिर वेकेशन तैमूर अली खान अपने स्टाइल और क्यूटनेस से हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर छोटे नवाब तैमूर अली खान की फोटो और वीडियो वायरल होते रहते है.

तैमूर अली खान का अब एक और बेहद ही क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. ब्लू शॉर्टस और ब्लू टीशर्ट में छोटे नवाब तैमूर अली खान अपनी नैनी के साथ कार से निकलते हुए दिखाई दे रहा है. फोटोग्राफर्स तैमूर की फोटो किल्क करने के लिए उसकी और दौड़ते है तैमूर तैमूर कहते हुए सुनाई दे रहे है. तभी तैमूर अली खान पहली बार अपने मुंह से खुद का नाम लेते है.

https://www.youtube.com/watch?v=Nnfr0Lsps4Y

सबके दुलारे तैमूर अली खान फोटोग्राफर्स को अपना नाम बताते है लेकिन तैमूर अली खान नहीं बल्कि टिम. जी हां, तैमूर अली खान अपने मुंह से उन्हें टिम कहने के लिए बोलते है और फिर उन्हें बाय करते हुए अपने घर के अंदर चले जाते है. तैमूर अली खान के फैंस उनके इस वीडियो को देखने के बाद से काफी उत्साहित हो गए है.

यूं तो तैमूर अली खान को हमेशा हाय और बाय करते हुए कई बार देखा है लेकिन उनके फैंस पहली बार उनके मुंह से खुद का नाम बोलते हुए सुनने रहे है. तैमूर को टिम बोलते हुए सुनना उनके फैंस के लिए सरप्राइज है लेकिन तैमुर अली खान को उनके घर में इसी नाम से पुकारा जाता है. यहां देखें तैमूर अली खान का टिम बोलते हुए वीडियो. वीडियो बॉलीवुड लाइफ से लिया गया है.

https://www.instagram.com/p/Bo8a1H3FBYi/?taken-by=ibollywoodlife

Taimur Ali Khan Photos: तैमूर अली खान की 35 क्यूट, स्टाइलिश और प्यारी फोटो

इनाया नौमी खेमू की क्यूटनेस के आगे फीका पड़ा तैमूर अली खान का स्वैग

https://www.youtube.com/watch?v=I5sAHxZ3Xj0

Tags

Advertisement