Taimur Ali Khan Joins Saif Ali Khan at Gym: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की जिम की एक तस्वीर सामने आई है. कमाल ये है कि तस्वीर में सैफ के साथ उनके बेटे तैमूर अली खान भी दिखाई पड़े. तैमूल जिम में पापा संग मस्ती कर रहे थे.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान इन दिनों अपनी बॉडी को शेप में लाने पर काफी काम कर रहे हैं और कई बार उन्हें जिम से निकलते देखा जाता है. लेकिन आपको बता दें कि वे अकेले जिम नहीं जाते बल्कि उनके साथ उनके लाडले और अपनी क्यूटनेस से लाखों को दीवाना बनाने वाले तैमूर अली खान भी उनके साथ जाते हैं. तैमूर 20 दिसंबर को 2 साल के हो जाएंगे. वे अभी से सोशल मीडिया और खबरों के कारण इतने प्रसिद्ध हैं कि लोग उनके बड़े होने और पहली फिल्म की इंतजार भी कर रहे हैं.
पापा के साथ तैमूर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और तैमूर के दीवाने इसपर शानदार कमेंट्स कर रहे हैं. तैमूर की सोशल मीडिया पर अपनी फैन फॉलोइंग है और वे पहले से ही एक सुपरस्टार हैं. वे मां पिता के साथ दिखाई पड़ते हैं और फोटोग्राफरों और मीडिया को शौक से फोटो खींचने देते हैं. हर दिन उनकी कई फोटो आते हैं. यदि किसी का मूड ठीक न हो तो तैमूर उसे अपनी क्यूटनेस से आसानी से ठीक कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=T2-vFSTtVTI
वहीं तैमूर के पापा सैफ के पास कई दिलचस्प फिल्में लाइन-अप हैं. उन्हें नवदीप सिंह के ‘हंटर’ में देखा जाएगा जहां वह पहली बार स्क्रीन पर नागा साधु की भूमिका में दिखाई पड़ेंगे. इसके अलावा, सैफ को नेटफ्लिक्स इंडिया की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में काफी पसंद किया गया था.
https://www.instagram.com/p/Bo8_Yeghb5O/