बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सितारों के साथ उनके स्टार किड्स भी अब अक्सर चर्चाओं में घिरे रहते हैं. लेकिन जब सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान कैमरा की सामने आते हैं तो उनके सामने सभी की चमक फीकी पड़ जाती है. हाल ही में तैमूर अली खान और सोहा अली खान -कुणाल खेमू की बेटी इनाया अपने प्ले स्कूल पहुंचे तो सबकी नजर उनपर टिक गई. दोनों बच्चे बेहद क्यूट नजर आए.
छोटे नवाब तैमूर अली खान ब्लैक टी शर्ट और ट्रैक पेंट में काफी प्यारे लग रहे हैं. वहीं अपने मां सोहा अली खान के साथ पहुंची इनाया नौमी खेमू भी फ्रॉक में बेहद सुंदर लग रही हैं. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब तैमूर अली खान और उनकी कजिन बहन इनाया एक साथ मस्ती करते नजर आए हों. पहले दोनों कई जगहों पर एक साथ मस्ती करते हुए कैमरा में कैद हो चुके हैं.
बता दें कि हाल ही में महबूब स्टूडियो के बाहर अपनी मां करीना कपूर खान के साथ नजर आए थे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि मां करीना कपूर के साथ गाड़ी से नीचे उतर रहे तैमूर अली खान ने व्हाइट आई लव सिडनी टीर्शट, ब्लू शॉर्टस और ब्लू शूज पहने हैं. सबसे खास बात रही कि इस दौरान तैमूर अली खान की नजर एक बिल्ली पर पड़ी तो तैमूर उसे देखते ही म्याऊं कर पास बुलाने की कोशिश करने लगे.
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की…
बांगलादेश के खाद्य संकट को देखते हुए भारत ने नेबरहुड फर्स्ट की पॉलिसी के तहत…
राजा सिंह ने केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है.…
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…