Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taimur Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu Cute Photo: तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू ने प्ले स्कूल में की जमकर मस्ती, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Taimur Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu Cute Photo: तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू ने प्ले स्कूल में की जमकर मस्ती, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Taimur Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu Cute Photo: सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान और सोहा अली खान -कुणाल खेमू की बेटी इनाया के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दरअसल हाल ही में दोनों खेलने के लिए अपने प्ले स्कूल पहुंचे थे. फोटो में ब्लैक टी शर्ट में तैमूर और फ्रॉक पहने इनाया बेहद क्यूट लग रहे हैं.

Advertisement
Taimur Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu Cute Photo
  • November 24, 2018 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सितारों के साथ उनके स्टार किड्स भी अब अक्सर चर्चाओं में घिरे रहते हैं. लेकिन जब सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान कैमरा की सामने आते हैं तो उनके सामने सभी की चमक फीकी पड़ जाती है. हाल ही में तैमूर अली खान और सोहा अली खान -कुणाल खेमू की बेटी इनाया अपने प्ले स्कूल पहुंचे तो सबकी नजर उनपर टिक गई. दोनों बच्चे बेहद क्यूट नजर आए.

छोटे नवाब तैमूर अली खान ब्लैक टी शर्ट और ट्रैक पेंट में काफी प्यारे लग रहे हैं. वहीं अपने मां सोहा अली खान के साथ पहुंची इनाया नौमी खेमू भी फ्रॉक में बेहद सुंदर लग रही हैं. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब तैमूर अली खान और उनकी कजिन बहन इनाया एक साथ मस्ती करते नजर आए हों. पहले दोनों कई जगहों पर एक साथ मस्ती करते हुए कैमरा में कैद हो चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/Bqj_zs6n9bg/

https://www.instagram.com/p/Bqj_TNXnnI9/

https://www.instagram.com/p/BqkABUqHE4K/

बता दें कि हाल ही में महबूब स्टूडियो के बाहर अपनी मां करीना कपूर खान के साथ नजर आए थे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि मां करीना कपूर के साथ गाड़ी से नीचे उतर रहे तैमूर अली खान ने व्हाइट आई लव सिडनी टीर्शट, ब्लू शॉर्टस और ब्लू शूज पहने हैं. सबसे खास बात रही कि इस दौरान तैमूर अली खान की नजर एक बिल्ली पर पड़ी तो तैमूर उसे देखते ही म्याऊं कर पास बुलाने की कोशिश करने लगे.

Taimur Ali Khan Cute Video: तैमूर अली खान का ये क्यूट वीडियो खुश कर देगा दिल, बिल्ली देख बोले म्याऊं म्याऊं

Karan Johar Kids Cute Video : करण जौहर ने शेयर की जुड़वा बच्चों यश और रूही का ये क्यूट वीडियो, तैमूर अली खान के बाद इनकी भी क्यूटनेस से आपको हो जाएगा प्यार

Tags

Advertisement