Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taimur Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu Cute Photo: हाथों में हाथ डाले तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू की क्यूट फोटो देख आप भी कहेंगे- Awww

Taimur Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu Cute Photo: हाथों में हाथ डाले तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू की क्यूट फोटो देख आप भी कहेंगे- Awww

Taimur Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu Cute Photo: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लाडले बेटे और छोटे नवाब तैमूर अली खान सोशल मीडिया फेम बन चुके हैं. आए दिन तैमूर की क्यूट और शानदार फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. ऐसी ही एक और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है. फोटो में तैमूर अपनी कजीन और बुआ सोहा अली खान कुणाल खेमू की लाडली बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ पार्क में एक-दूसरे का हाथ पकड़े वॉक एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों कजिन की इस खूबसूरत फोटो को उनके माता-पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement
Taimur Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu Cute Photo
  • July 19, 2019 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोशल मीडिया सेंसेशन और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लाडले बेटे तैमूर अली खान की एक बेहद ही खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है. फोटो में छोटे नवाब तैमूर अपनी कजिन और बुआ सोहा अली खान कुणाल खेमू की लाडली बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ पार्क में वॉक एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो की सबसे खास बात यह है कि फोटो में तैमूर और इनाया एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. दोनों की इस खूबसूरत और क्यूट फोटो को कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने नें कैप्शन में लिखा Tim & Inni.

दोनों बहन-भाई की ये फोटो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. साथ ही अपने नन्हे-नन्हे हाथों से एक दूसरे को संभालते तैमूर और इनाया का ये अंदाज उनके फैंस को Awww…कहने पर मजबूर कर रहा है. फैंस फोटो पर काफी सारे लाइक्स के साथ-साथ कमेंट कर दोनों बच्चों की जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. फोटो में जहां तैमूर ब्लू टी-शर्ट और मैचिंग व्हाइट और ब्लू शॉर्ट निक्कर में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इनाया भी व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने काफी क्यूट नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/B0EVptaHLfW/

तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू फेमस बॉलीवुड कीड्स में से एक हैं. दोनों की अडोरेबल फोटोज और क्यूट वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. दोनों को अक्सर उनके माता-पिता के साथ आउटिंग करते हुए देखा जाता है. इसके अलावा तैमूर अली खान को कई बार मम्मी करीना कपूर खान के साथ फिल्म के शूटिंग सेट पर भी देखा जाता है. वो अक्सर अपनी मां करीना कपूर खान के साथ शूटिंग के दौरान सेट पर खेलते नजर आते हैं.

https://www.instagram.com/p/B0DPul7HDjE/

https://www.instagram.com/p/Bz2OS5on-kL/

https://www.instagram.com/p/B0EYxumh03e/

वहीं अगर इनाया नौमी खेमू के बात करें तो, इनाया इन दिनों अपनी मां सोहा अली खान के साथ हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं. जिनकी कुछ फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. सामाने आई वीडियो में 2 साल की इनाया पैरापाजी को देखते हुए उन्हें हाय करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में इनाया नौमी बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. बता दें कि सामने आई वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/B0ASAvSHKbm/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/B0AJMLgHodT/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bx4Iv39nE50/

https://youtu.be/E4I-GyY7-pQ

#BeardTwitter: ट्विटर पर #SareeTwitter हिट होने के बाद अब #BeardTwitter हो रहा है ट्रेंड

Hard Kaur Supports Khalistan: देशद्रोह के मामले में घिरीं हार्ड कौर ने रैप सॉन्ग के जरिए जताया खालिस्तान रेफरेंडम 2020 के लिए समर्थन, देखें वीडियो

Tags

Advertisement