Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taimur Ali khan First Ad Shoot: पहले एड शूट में ही बहुत कॉन्फिडेंट दिखे तैमूर अली खान, ब्लैक एंड ग्रे आउटफिट में क्यूटनेस ओवरलोड

Taimur Ali khan First Ad Shoot: पहले एड शूट में ही बहुत कॉन्फिडेंट दिखे तैमूर अली खान, ब्लैक एंड ग्रे आउटफिट में क्यूटनेस ओवरलोड

Taimur Ali khan First Ad Shoot: पहले एड शूट में ही बहुत कॉन्फिडेंट दिखे तैमूर अली खान, ब्लैक एंड ग्रे आउटफिट में उनकी क्यूटनेस के फैन्स कायल हैं. जब भी करीना कपूर या सैफ अली खान उनकी कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर डालते हैं फैन्स खूब पसंद करते हैं.

Advertisement
TAIMUR KHAN PHOTO
  • January 31, 2019 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर खान सोशल मीडिया पर किसी बड़े सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. आए दिन तैमूर की मां करीना कपूर या उनके पिता सैफ अली उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और उनके फैन्स उनके साथ- साथ उनके बेटे के भी बड़े फैन हैं. कुछ ही मिनतों पहले करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर खान की फोटो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है. और महज कुछ ही मिनटों में इस फोटो पर 22,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ब्लैक कलर की पोलो टी-शर्ट और ग्रे जींस में मुस्कुराते तैमूर बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. ये तस्वीरें तैमूर अली खान के पहले एड शूट की है.

इससे पहले तैमूर अपने पापा के साथ उनके सेट पर मस्ती करते दिखे हैं. सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के साथ तैमूर की मस्ती करते फोटो  खूब वायरल  हुई. दरअसल इन दिनों सैफ अली खान अपनी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स टू की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन बेटे के लिए उनका प्यार ऐसा कि वो उन्हें अकेले छोड़ना ही नहीं चाहते. बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकें इसलिए सैफ अली खान उन्हें अपने साथ सेट पर ही ले गए. वहां सैफ अपनी शूटिंग में व्यस्त दिखे तो तैमूर अपनी मस्ती में नजर आएं.

इससे पहले तैमूर खान की मां करीना कपूर भी उन्हें कई बार इपने साथ स्टूडियो लेकर गईं हैं. दोनों कई बार महबूब स्टूडियो में एक साथ स्पॉट किए गए हैं. प्रेग्नेंसी के बाद पहली फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग के वक्त वो तैमूर को अक्सर अपने साथ शूटिंग पर अकसर ले जाती थीं.

kareena Kapoor on Taimur Ali Khan Outfits: करीना कपूर ने बताया, सैफ के नवाब तैमूर अली खान के लिए कौन खरीदता है कपड़े ?

Taimur Ali Khan Photo: पापा सैफ अली खान के साथ बहस करते नजर आए नन्हे तैमूर अली खान

https://www.instagram.com/p/BtSIKipHgQ5/

Tags

Advertisement